हिना खान का ये हॉट अंदाज बेहद है ग्लैमरस, सोशल मीडिया में मची सनसनी
एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने लुक्स से लोगों को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. उनकी तसवीरों को देखते ही फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पाते. नागिन एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले मालदीव से अपनी बेहद बोल्ड तसवीरें पोस्ट की थी. अब एक्ट्रेस की एक तसवीर खूब देखी जा रही है.
हिना खान की इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक तसवीरें है. यकीन मानिए इन तसवीरों को देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे. बिग बॉस की तूफानी सीनियर हिना ने गोल्डन कलर की शिमरी ड्रेस में अपनी एक तसवीर फैंस के साथ शेयर की है. ये लुक उनके एक फोटोशूट के दौरान का है. उनके बाल बंधे हुए है और वो कैमरे को देखकर पोज दे रही है.
हिना का बोल्ड अंदाज देख आपकी नजरें भी उनपर ठहर जाएंगी. फैंस इसपर कमेंट कर रिएक्ट कर रहे है. एक ने लिखा, ‘आपका अंदाज ही निराला है.’ एक ने लिखा, ‘आप दिन-ब-दिन और खूबसूरत होती जा रही है.’ एक ने लिखा, ‘आप और आपकी ड्रेस दोनों खूबसूरत है.’ एक ने लिखा, ‘मार डाला हमको.’