इस फिल्ममेकर की बेटी को ट्रोलर्स ने प्रोस्टीट्यूट कहकर दे डाली रेप की धमकी, जानें मामला

एंटरटेनमेंट। बॉलीवुड स्टार्स आये दिन सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आते रहते हैं। तो वहीं इस बार फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप को अपना टारगेट पॉइंट बनाया है। ट्रोलर्स ने आलिया को उनके अंडरगार्मेंट्स की पोस्ट के खरीखोटी सुना कर सेक्सवर्कर कहा साथ ही आलिया को रेप जैसे बड़े क्राइम की धमकी भी डाली। अपने इस दुःख को आलिया ने अपने

यूटूयब चैनल के जरिये लोगों के सामने रखा।
READ ALSO..एक बार फिर सामने आयी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, अम्बेडकर अस्पताल में दो दिनों से नहीं आ रहा पानी
बहुत ही सेंसिटिव पर्सन है आलिया
आलिया ने कहा कि, ‘सोशल मीडिया काफी नेगेटिव प्लेस है, जिसके बारे में मैं जानती हूं। मैं बहुत ही सेंसिटिव पर्सन हूं। मैं नहीं जानती क्यों लेकिन छोटी से छोटी नफरत मुझे परेशान करती है। मैं काफी सेंसिटिव हूं, मैं हर दिन रोती हूं। ट्रोलर्स मुझे कहते हैं कि ,’आप इंडियन हो आपको शर्म आनी चाहिए और इस तरह की पोस्ट अपलोड नहीं करनी चाहिए। मुझसे पूछते थे कि मेरे रेट क्या है, मुझे मेरी फैमिली को लेकर मौत का खतरा रहता है।

बता दें आलिया फिलहाल बॉलीवुड में एंट्री नहीं करना चाहिती, इस बात का खुलासा उन्होंने अपनी इस वीडियो में किया। उन्होंने कहा कि, ‘मैं बॉलीवुड ग्लैमर के साथ नहीं बढ़ीं। मेरे पापा जो फिल्में बनाते हैं, वो कमर्शियल नहीं होतीं। मैं अपने मॉम-डैड को देखते हुए बड़ी हुई हूं। लेकिन मेरे लिए ये चीज़े नार्मल है। मैं फिलहाल बॉलीवुड की दुनिया से दूर रहना चाहती हूं। वहीं आलिया कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस के साथ अपनी हॉट पिकचर्स भी शेयर करती रहती हैं।
