मनोरंजन

गजब – इस एक्ट्रेस ने कमाए हर घंटे 50 लाख रुपये, Forbes ने बताया था टॉप सेलिब्रिटी

काइली ने पूरे 4000 करोड़ से भी अधिक की कमाई की है। उन्होंने साल 2020 में 590 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 4330 करोड़ रुपये) की कमाई की

बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स (Forbes) ने साल 2020 में सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें हॉलीवुड एक्ट्रेस और आंत्रप्रन्योर काइली जेनर (Kylie Jenner) टॉप पर हैं। इस साल में सबकी नौकरियां गईं और पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। उस साल में भी काइली ने पूरे 4000 करोड़ से भी अधिक की कमाई की है। उन्होंने साल 2020 में 590 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 4330 करोड़ रुपये) की कमाई की है।

अनुमान के मुताबिक उन्होंने हर दिन 11.86 करोड़ और प्रति घंटे करीब 50 लाख रुपये कमाए हैं। उनकी कमाई के स्रोतों के बारे में फोर्ब्स ने बताया कि इस साल काइली की कमाई का अधिकांश हिस्सा अपनी कॉस्मेटिक फर्म ‘काइली कॉस्मेटिक्स’ की 51% हिस्सेदारी Coty को बेचने से आया। इस डील ने उन्हें बाकियों से खासा आगे कर दिया।

बता दें कि 23 साल की काइली और दूसरे पायदान पर रहने वाले कान्ये वेस्ट (Kanye West) की कमाई में 420 मिलियन डॉलर यानी 3000 करोड़ का अंतर है। काइली जेनर की सौतेली बहन किम कार्दशियां के पति कान्ये वेस्ट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। कान्ये ने इस साल 170 मिलियन अमेरिकन डॉलर यानी तकरीबन 1250 करोड़ रुपये की कमाई की है।

गौरतलब है कि काइली जेनर एक अमेरिकन मॉडल और बिजनेसविमेन हैं। उनका पूरा नाम काइली क्रिस्टन जेनर है। काइली का जन्म 10 अगस्त 1997 को लॉस एंजिल्स (कैलिफॉर्निया) में हुआ। काइली के पैरेंट्स का नाम ब्रुस जेनर (अब कैटलिन जैनर) और मां का नाम क्रिस जेनर है। काइली जेनर ने सिएरा कैनयॉन स्कूल और लॉरेल स्प्रिंग स्कूल से पढ़ाई की।

इसके साथ ही उन्होंने टीवी सीरीज ‘कीपिंग अप विद द कार्दशियां’ से शुरुआत की। वे काइली कॉस्मेटिक्स की फाउंडर हैं। वे ‘कीपिंग अप विद द कार्दशियां’, ‘अमेरिकन नेक्स्ट टॉप मॉडल’, ‘लाइफ ऑफ काइली’ और ‘रिडिकलनेस’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button