ये Top 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस हुईं Oops Moment की शिकार, भरी महफिल होना पड़ा शर्मिंदा

Priyanka Chopra, Alia Bhatt, Susmita Sen और Sonam Kapoor जैसी कई एक्ट्रेसेस है जिन्हें अपनी ड्रेस के कारण Oops Moments यानी शर्मिंदगी का शिकार होना है।
1. आलिया भट्ट (Alia Bhatt oops moments)
इस लिस्ट में पहले स्थान पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) है। जिन्हें ऐसी परिस्तिथि का कई बार सामना करना पड़ा। एक बार ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने आलिया भट्ट को उठा लिया। आलिया भट्ट का ये ड्रेस इतना पारदर्शी था के सब आर पार नज़र आ रहा था। इस दौरान आलिया भट्ट को oops moment of actress यानी शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा था।
2. सोनम कपूर (Sonam Kapoor oops moments)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) है। सोनम कपूर बेहद स्टाइलिश मानी जाती हैं और उनका फैशन सेंस सबसे अच्छा माना जाता है, लेकिन एक अवार्ड शो के दौरान एक्ट्रेस सोनम कपूर निप स्लिप का शिकार हो चुकी हैं। एक अवार्ड शो में सोनम ने काले रंग की फैशनेबल ड्रेस पहनी और साइड पोज के दौरान वे निप स्लिप का शिकार हो गईं।
3. गौहर खान (Gohar Khan oops moments)
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर गौहर खान (Gohar Khan) का आता है। गौहर खान एक बार एक रैंप चलने के दौरान उनकी स्कर्ट के कारण उन्हें शर्मिंदा का शिकार होना पड़ा। गौहर खान ने जो स्कर्ट पहन रखी थी वो पीछे से फटी हुई थी। जैसे ही गौहर खान को इसका एहसास हुआ उन्होंने जल्दी से उसे अपने हाथों से ढक लिया।
4. करीना कपूर (Kareena Kapoor oops moments)
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) का आता है। करीना कपूर बेहद स्टाइलिश फैशन के लिए जानी जाती हैं। लेकिन एक फंक्शन के दौरान उनके ब्लाउज़ ने उन्हें धोखा दे दिया। आपको बता दे फंक्शन में करीना कपूर ने शानदार साड़ी पहनी थी। इसी दौरान उनका ब्लाउज धोखा दे गया। फिर उन्हें एक सेफ्टी पिन के जरिए ब्लाउज को संभालना पड़ा था। इस दौरान करीना कपूर को Oops Moments यानी शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा।
5. सुष्मिता सेन (Susmita Sen oops moments)
इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर सुष्मिता सेन (Susmita Sen) का आता है। एक बार एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पत्रकारों से बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बेहद छोटी ड्रेस पहनी थी। कुर्सी पर बैठते ही उनका इनरवियर नजर आने लगा था। इस दौरान सुष्मिता सेन को Oops Moments यानी शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा।
6. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh oops moments)
इस लिस्ट में छठे स्थान पर रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का आता है। फिल्म अय्यारी के प्रचार के दौरान, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रकुल प्रीत सिंह को अपनी बाहों में उठा लिया। जैसे ही सिद्धार्थ ने रकुल प्रीत सिंह को उठाया, तो रकुल के पिछले का हिस्सा दिखने लगा। इस दौरान रकुल प्रीत सिंह को Oops Moments यानी शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा।
7. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone oops moments)
इस लिस्ट में सातवे स्थान पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) है। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है। दीपिका पादुकोण एक बार अवार्ड फंक्शन के दौरान उनकी इंटरनल बॉडी पार्ट दिख गया था। इस दौरान दीपिका पादुकोण को Oops Moments यानी शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा।
8. दिशा पटानी (Disha Patani oops moments)
इस लिस्ट में आठवे स्थान पर दिशा पटानी (Disha Patani) का आता है। दिशा पटानी एक अवार्ड शो में हाई स्लिट ब्लैक गाउन में अपने कर्व्स को दिखाते हुए दिखी। इसके बाद उनके पास बैठा एक शख्स उन्हें देख रहा रहा था। और फोटोग्राफर्स ने अपने कैमरे में इस तस्वीर को कैद कर लिया और इस तस्वीर को ऑनलाइन वायरल कर दिया।
9. श्रुति हासन (Shruti Haasan oops moments)
इस लिस्ट में नावें स्थान पर श्रुति हासन (Shruti Haasan) का आता है। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन को 2017 में कान्स में शिरकत करने के दौरान Oops Moments यानी शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा। श्रुति हासन कान्स में शिरकत कर रही थी उस समय उनकी ड्रेस पीछे से ऊपर हो गई उस समय श्रुति हासन को Oops Moments का शिकार होना पड़ा।
10. मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat oops moments)
इस लिस्ट में दसवें स्थान पर मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का आता है। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत एक इवेंट के दौरान इस घटना का शिकार हुईं। एक बार इवेंट में उनका इनरवियर दिख गया था। इस दौरान मल्लिका शेरावत को Oops Moments यानी शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा।
ये Top 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस हुईं Oops Moment का शिकार | Bollywood News | Entertainment News | India Samachar
#top10 #oopsmoments #bollywoodnews #indiasamachar
‘INDIA समाचार 27’ जुड़िए हमारे साथ और जानिए देश-विदेश से जुड़ी हर खबरें सबसे पहले हमारे साथ. इंडिया समाचार 27 पर जानिए खबरें सातों दिन 7 एंगलों के साथ….
The most Vibrant समाचार
For all platform for searching, exploring, discovering the New India . Our clear crisp connecting Content will make you love your NewsTime …. please like share and subscribe
Also Subscribe on
Twitter : twitter.com/IndiaSamachar27
Instagram : instagram.com/indiasamachar27/
#breakingNews #latestNews #HindiNews #IndiaSamachar
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



