फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमा डाले इतने करोड़, लग रहे वंदे मातरम के नारे – cgtop36.com

11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से सबको प्रभावित किया है। फिल्म ने शुरूआती तीन दिन में 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। समीक्षकों का मानना है कि यदि फिल्म की रफ़्तार यही रही तो जल्दी ही द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) 100 करोड़ वाले क्लब में शामिल हो जाएगी।
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) से देश के लोगों को उम्मीद तो थी लेकिन इतनी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म को इतना प्यार मिलेगा। फिल्म देखने वाले लोग विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बॉलीवुड के कई स्टार भी फील की और विवेक के डायरेक्शन की तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) आंकड़े दिए हैं जिसके हिसाब से फिल्म अभी तक 27.15 करोड़ रुपये का बिजनिस कर चुकी है।
TheKashmirFiles shows PHENOMENAL GROWTH,… Grows 325.35% on Day 3, NEW RECORds, Metros + mass belt, multiplexes + single screens, the opening weekend biz is TERRIFIC, Fri 3.55 cr, Sat 8.50 cr, Sun 15.10 cr. Total: ₹ 27.15 cr,