मनोरंजन

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने फिर काटा बवाल, खटिया से खटिया गाना हुवा जमकर वायरल

दिनेश लाल यादव निरहुआ की लोकप्रियता अच्छी खासी है उनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाते हैं। इन दिनों निरहुआ की फिल्म ‘बम बम बोल रहा है काशी’ का गाना ‘खटिया से खटिया’ इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने में दोनों स्टार की रोमांटिक केमिस्ट्री को देखा जा सकता है। इस गाने पर अब तक लाखों के व्यूज आ चुके हैं।

https://youtu.be/Pl1jiExRpUI

गाने में फैंस को निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। दोनों के गाने बेहद वायरल होते रहते हैं। आपको बता दें कि इस गाने को दिनेश लाल निरहुआ और प्रिया सिंह ने मिलकर गाया है। इस गाने का म्यूजिक राजेश-रजनीश ने दिया है। वहीं इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं।

आपको बता दें कि दोनों की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक गाने दिए है जिससे दोनों की केमेस्ट्री का लोग भरपूर आनंद ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button