मनोरंजन

दुल्हन अड़ गई जब इस एक्टर से मिलने, बोली बीना मिले शादी करूंगी ही नही


इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दुल्हन बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर से मिलने की डिमांड करती दिख रही हैं। यह मजेदार वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं, वह कौन सा एक्टर है जिससे मिले बिना इस दुल्हन ने शादी करने के लिए मना कर दिया।

ब्राइड ने की एक्टर से मिलने की डिमांड
वायरल हो रही वीडियो को प्राची चौहान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया है। वीडियो में दिख रही ब्राइड का नाम प्रेरणा नेगी है जो वीडियो में किसी और से नहीं बल्कि विक्की कौशल से मिलने की डिमांड करती दिख रही हैं। वह वीडियो में कहती हैं, “भैया मुझे विक्की कौशल से मिलना है, मैं कुछ नहीं जानती। उन्हें बोल दो मुझे बस एक पिक्चर क्लिक करनी है उनके साथ। मेरा दूल्हा नीचे वेट कर रहा है लेकिन जब तक विक्की के साथ फोटो नहीं मिलेगी मैं नीचे नहीं जाऊंगी। इसके बाद वह आगे कहती हैं कि मेरी एक ही बार तो शादी हो रही है, अगर मेरी शादी नहीं हुई तो आपको अच्छा लगेगा?

दरअसल ड
स्टाइल
वेलनेस
ट्रेवल
लाइफ और वीमेन
वीडियो
स्लाइडशो
क्विज
वेब स्टोरीज
Home
लाइफ और वीमेन
सोसाइटी और वीमेन
Video: दुल्हन बोली इस एक्टर से मिले बिना नहीं करूंगी शादी, आप भी देखिए वायरल वीडियो
दुल्हन ने शादी से ठीक पहले ऐसे डिमांड रखी कि आसपास खड़े सब लोग हैरान रह गए। आप भी देखिए वायरल वीडियो।
GEETU KATYAL
Editorial
Published -05-Jul-2022, 15:41 IST
Updated -05-Jul-2022, 15:57 IST
NEXT
ARTICLE
bride viral video demand to meet vicky vaushal

आजकल की ब्राइड अपनी शादी के लिए बहुत लंबी लिस्ट बनाकर रखती हैं। कैसा लहंगा पहनना है और कहां तैयार होना है, सब कुछ पहले से फिक्स कर लेती हैं। कुछ ब्राइड्स तो शादी से पहले कुछ ऐसा मांग लेती हैं कि लोग सुन हैरान रह जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दुल्हन बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर से मिलने की डिमांड करती दिख रही हैं। यह मजेदार वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं, वह कौन सा एक्टर है जिससे मिले बिना इस दुल्हन ने शादी करने के लिए मना कर दिया।

ब्राइड ने की एक्टर से मिलने की डिमांड
वायरल हो रही वीडियो को प्राची चौहान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया है। वीडियो में दिख रही ब्राइड का नाम प्रेरणा नेगी है जो वीडियो में किसी और से नहीं बल्कि विक्की कौशल से मिलने की डिमांड करती दिख रही हैं। वह वीडियो में कहती हैं, “भैया मुझे विक्की कौशल से मिलना है, मैं कुछ नहीं जानती। उन्हें बोल दो मुझे बस एक पिक्चर क्लिक करनी है उनके साथ। मेरा दूल्हा नीचे वेट कर रहा है लेकिन जब तक विक्की के साथ फोटो नहीं मिलेगी मैं नीचे नहीं जाऊंगी। इसके बाद वह आगे कहती हैं कि मेरी एक ही बार तो शादी हो रही है, अगर मेरी शादी नहीं हुई तो आपको अच्छा लगेगा?

इसे भी पढ़ेंःViral Video: 2 बुजुर्ग यात्रियों ने की बस में जगह के लिए लड़ाई, जाने फिर आगे क्या हुआ

होटल में मौजूद थे विक्की कौशल
प्रेरणा नेगी की जिस होटल में शादी थी, उसी होटल में विक्की कौशल मौजूद थे। उन्हें जैसे ही पता चला कि विक्की कौशल भी सेम होटल में मौजूद हैं, वह उनसे मिलने की जिद करने लगी। अंत में प्रेरणा नेगी विक्की कौशल से नहीं मिल पायीं लेकिन उन्होंने शादी कर ली।

यूजर्स ने कुछ यूं किया रिएक्ट
लोगों को प्रेरणा नेगी की वीडियो बहुत पसंद आ रही है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की है। वहीं कुछ यूजर्स विक्की कौशल से सवाल कर रहे हैं कि वो ब्राइड से क्यों नहीं मिले। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि विक्की आपने दुल्हन से नहीं मिलकर मेरा दिल तोड़ दिया। वहीं एक यूजर ने तो ब्राइड से ये ही पूछ लिया कि उन्होंने मेकअप कहा से करवाया है। इस वीडियो पर 30 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।

When Vicky Kaushal and bride are on the same venue
How can she keep calm

@prac…

When Vicky Kaushal and bride are on the same venue🙈
How can she keep calm🤩

🎥 @prachi_lively

#vickykaushal

Source

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.





Related Articles

Back to top button