मनोरंजन
Hina Khan और Shaheer Sheikh की अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का टीजर हुआ रिलीज, शानदार संगीत ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें

पिता के देहांत के बाद टीवी अदाकारा हिना खान की जिंदगी अब धीरे धीरे पटरी पर आने लगी है। कुछ समय पहले ही हिना खान ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का टीजर फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने इस बात का ऐलान किया है कि इस बार वे फैंस को एक शानदार तोहफा देने वाली हैं।
इस म्यूजिक वीडियो में हिना खान के साथ शाहीर शेख नजर आने वाले हैं। कुछ समय पहले ही हिना खान को शाहीर शेख के साथ कश्मीर में मस्ती करते हुए देखा गया था। तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस कयास लगाने लगे थे कि हिना खान और शाहीर शेख एक साथ काम करने जा रहे हैं। वैसे आपको हिना खान और शाहीर शेख की म्यूजिक वीडियो का टीजर कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं।
देखें यह वीडियो – https://www.instagram.com/p/CPar4jlntzD/?utm_medium=copy_link




