मनोरंजन

तांडव की कास्टिंग के लोगों की बढ़ी मुश्किलें, यूपी पुलिस हुई मुंबई रवाना

खनऊ के हजरतगंज कोतवाली में वेब सीरीज तांडव के निर्देशक, प्रोड्यूसर, लेखक और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अमेजन के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करके लिखा है कि श्रीमान जीशान आयूब, अली अब्बास जफर, हिमांशु मेहरा, गौरव सोलंकी और साफ अली खान UP पुलिस मुंबई निकल चुकी है,वो भी गाड़ी से, FIR में मजबूत धाराएं लगी हैं, तैयार रहना, धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी. श्री उद्धव ठाकरे जी, उम्मीद है आप इनके बचाव में नहीं आएंगे।

वेब सीरीज तांडव का प्रोमो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होेने के बाद सोशल मीडिया में सनसनी मच गई है। इस फिल्म से जुड़े कई विवाद सामने आ रहें हैं। वेब सीरीज तांडव को लेकर पुरे देश में बवाल मच गया है। लखनऊ के हजरतगंज थाने में इस मामले में अमेजन की ओरिजिनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर सहित पांच पर मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोप लगाया गया है कि इस सीरीज के रिलीज होने से समुदाय विशेष की भावनाएं भड़क सकती हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ आगे की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

हजरतगंज थाने के एसओ श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप और टि्वटर हैंडल पर वेब सीरीज तांडव का वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फुटेज को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं जो धार्मिक भावना भड़काने, जातियों में विभाजन और समुदाय विशेष की भावना भड़काने में सहायक होंगी।

Related Articles

Back to top button