लाल साड़ी और महरून चूड़ियां पहने नजर आई तापसी, आनंद पंडित की बेटी की शादी में पहुंची नई दुल्हन

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ चुकी हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी शादी का सीक्रेट नहीं बनाना चाहती थी, लेकिन इस शादी को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखना चाहती थी.
तापसी ने 22 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग उदयपुर में शादी रचाई की. शादी के बाद नई दुल्हन लाल साड़ी, महरून चूड़ियां और बड़े ईयररिंग्स में छा गई. हालांकि, लोगों को थोड़ी मायूसी हासिल हुई, क्योंकि ‘जीजू’ उनके साथ नजर नहीं आए हैं. तापसी पन्नू अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो से शादी कर चुकी हैं. कुछ वीडियोज और तस्वीरें वायरल हुई. लेकिन हाल ही में आनंद पंडित की बेटी ऐश्वर्या पंडित की शादी में वह पहुंचीं, जहां सबकी नजरें उन पर टिक गईं. लाल रंग की साड़ी में तापसी पहुंचीं, तो वहां मौजूद पैप्स ने उन्हें बधाई दी और ‘जीजू’ के बारे में भी सवाल किया. मैथियास बो पर सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं… शादी के बाद तापसी आनंद पंडित की बेटी ऐश्वर्या पंडित की शादी में पहुंचीं तो सबकी नजरें उन पर टिक गईं. यहां वह लाल रंग की साड़ी, हाथों में चूड़ियां और कानों में बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहने थे. उनका लुक देख नई नवेली दुल्हन वाली फील आई, तो पैप्स ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिए. इस दौरान तापसी काफी खुश दिखी और उन्होंने पैप्स से भी हंसी-मजाक भी किया.
तापसी को पैपराजी ने बधाई दी तो एक्ट्रेस बोलीं कि वह किसी और की शादी में आए हैं, तो उन्हें भी बधाई दे दो. तापसी पोज दे रही थी, तभी किसी ने उनसे उनके पति के बारे में सवाल किया और पूछा सर नहीं आए हैं क्या? तभी तापसी ने किसी को जवाब दिया, ‘तुम लोग मुझे मरवाओगे, इधर कुआं उधर खाई.’
आपको बता दें कि दोनों की शादी उदयपुर में हुई थी, जिसमें उनके करीबी लोग और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये शादी सिख और ईसाई दोनों तरीके से हुई है. वहीं इनका प्री-वेडिंग फंक्शन 20 मार्च को शुरू हुआ था.