inh24बिजनेस

IPL 2020 – जिओ यूजर्स के लिए इन 2 रिचार्ज पर खास ऑफर, मुफ्त में देख पाएंगे IPL 2020 लाइव स्ट्रीम

कोरोना संकट के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल का ऐलान कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के लाइव स्ट्रीम का अधिकार भारत में सिर्फ हॉट स्टार के पास है। हाल में खबर आई थी कि Disney+ Hotstar ने भारत में सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं से अपने करार को खत्म कर दिया है और Jio व Airtel सहित किसी भी नेटवर्क सर्विस पर IPL 2020 को लाइव नहीं देखा जा सकेगा। परंतु 91मोबाइल्स के पास जानकारी है कि अनुबंध तो खत्म हुआ है लेकिन अब भी जियो यूजर्स को कुछ प्लान में IPL 2020 लाइव सर्विस मुफ्त में मिलेगी। Jio मोबाइल यूजर्स 401 रुपये और 2,599 रुपये के पैक में आईपीएल 2020 लाइव सर्विस को मुफ्त में स्ट्रीम कर पाएंगे। वहीं जियो के ब्रॉडबैंड यूजर इस सर्विस का लाभ 849 रुपये वाले सिल्वर प्लान या इससे उपर के रिचार्ज पर पा सकेंगे। हमें यह जानकारी इंडस्ट्री सोर्स के माध्यम से मिली है।

jio 401 प्लान – जियो का 401 प्लान 28 दिनों के लिए वैध होता है और इसमें 90 जीबी का डाटा मिलता है। जियो के इस प्लान में Disney+ Hotstar स्टार की वीआईपी सर्विस एक साल के लिए मुफ्त में दी जा रही है और उसी के तहत आप आईपीएल 2020 को लाइव जियो फोन पर लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे। ये सर्विसेज़ नई नहीं हैं लेकिन इन पर अनुबंध बरकरार है।

जहां तक जियो के ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर की बात है तो इसके तहत कंपनी के 849 रुपये वाले सिल्वर प्लान के अलावा गोल्ड 1,299, डायमंड 2,499, प्लेटिनम 3,999 और टाइटेनियम 8,499 प्लान में भी Disney+ Hotstar स्टार की सर्विस मुफ्त दी जा रही है और जियो फाइबर यूजर अपने टीवी पर आईपीएल 2020 को लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे।

Jio 2,599 प्लान – जियो के 2,599 रुपये वाले प्लान की वैधता 365 दिनों अर्थात साल भर के लिए है। इस प्लान में डेली 2 जीबी डाटा मिलता है और अतिरिक्त 10जीबी डाटा मुफ्त दिया जाता है। इस प्लान में भी जियो टू जियो कॉलिंग फ्री है। वहीं जियो से दूसरे नेटवर्क के लिए 12,000 मिनट दिया जाता है। जियो की अन्य सर्विस की तरह इसमें भी जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो सावन जैसी सर्विसेज मिलती हैं इसके साथ ही Disney+ Hotstar भी दिया जाता है।

आईपीएल 2020 का आयोजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से किया जा रहा है। यह क्रिकेट टूर्नामेंट 53 दिनों के लिए चलेगा और 10 नवंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा। इसमें हर रोज लगभग दो मैचेज खेले जाएंगे जिसमें दोपहर का मैच भारतीय समय अनुसार 3:30 में शुरू होगा जबकि शाम का मैच 7:30 से शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button