ध्वनि भानुशाली लॉकडाउन में धो रही हैं कपड़े, सामने आया वीडियो

ध्वनि भानुशाली अपने गाने के जादू से सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं. हाल ही में उनका गाना ‘राधा’ रिलीज हुआ था. ये गाना इंटरनेट पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है. आए दिनों ध्वनि के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनके सिंगिंग वीडियोज के अलावा फोटोशूट भी काफी पसंद किया जाता है, लेकिन फिलहाल तो ध्वनि के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया.
READ ALSO – एक्ट्रेस मौनी रॉय ने पहना इतना महंगा पजामा, कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
उनका ये वीडियो कोई सिंगिंग का डांसिग का नहीं है बल्कि इस वीडियो में वे जमकर कपड़े धोती नजर आ रही हैं. बता दे की लॉकडाउन में घर पर रहकर अपने कपड़े धोती नजर आ रही हैं. वहीं पीछे से उनकी छोटी बहन दीया भानुशाली कहती हैं कि अभी कपड़े गंदे हैं मशीन में फिर से डाल कर धो. वहीं उनके पिता और बहन इस तरह उन्हें कपड़े धोता देख काफी हंसते हैं. दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि कपड़ों को जमीन पर मार-मार के धोना शुरू कर देती हैं.
READ ALSO –दीपिका पादुकोण को हुआ कोरोना, अपने परिवार से मिलने गई थीं बेंगलुरु

फैंस का इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहा है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी इस वीडियो को एंजॉय कर रहे हैं. वीडियो पर किए गए कमेंट को देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. 23 साल की ध्वनि ध्वनि भानुशाली ने अपने खास गाने के अंदाज से लोगों के दिलों में जगह बना ली है. ‘ले जा रे’ और ‘वास्ते’ गाने से उनकी पॉपुलैरिटी का ग्राफ तेजी बढ़ा है. उनके इन गानों ने यूट्यूब पर 1 बिलियन क्रॉस किया है. बता दें कि ध्वनि के पिता विनोद सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के ग्लोबल मार्केटिंग एंड मीडिया पब्लिशिंग के अध्यक्ष हैं.
देखे यह वीडियो – https://www.instagram.com/p/COZ2Ks_jgLb/?utm_source=ig_embed