CG News -मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम राम इक्का है और उसकी उम्र करीब 55 साल है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले भी उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की थी और यूरिया खा लिया था. तब परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया। आज सुबह जब परिवार के लोग सो रहे थे तभी राम इक्का ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
Read also..Raipur Breaking – जुलूस में तलवार और पिस्टल लहराने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार
सुबह जब स्वास्थ्य कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज के पिछले हिस्से में शव देखा तो प्रबंधन को सूचना दी, जिसके बाद मृतक की पहचान की गयी. मामले की जानकारी मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि परिजनों से बयान लिया जा रहा है. पूछताछ में पता चला है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।




