मनोरंजन

उर्फी का लुक देख फटी रह गई आंखें, एक डोरी में टिकी ड्रेस में ढ़ाया कहर


अपने अतरंगी फैशन के चलते सोशल मीडिया सेंसेशन की मल्लिका उर्फी जावेद का एक नया वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में उर्फी का नया लुक देख फिर से फैंस की आंखे खुली की खुली रह गई हैं। इस दौरान आप देख सकते हैं कि उर्फी ने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी हुई है।

https://www.instagram.com/reel/ChZRpAhFufn/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

उर्फी की ये ड्रेस फ्रंट से लेकर बैक तक काफी बोल्ड है। इनकी ये फ्राॅक स्टाइल ड्रेस फ्रंट से काफी ओपन हैं। वहीं ये ड्रेस बैक से पूरी खुली हुई है और डोरियों के सहारे टिकी है। इस ड्रेस के साथ उर्फी ने हाई बन बनाया है। इसके साथ ही उनका लाइट मेकअप उन पर काफी सूट कर रहा है। वहीं उन्होंने अपनी इसी ड्रेस के कपड़े से अपने लिए फुटवियर बनाया है। उर्फी के इस बेबी डाॅल लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/ChKA3nYlkPo/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लगातार फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं। कमेंट कर यूजर्स उर्फी के इस बेबी डाॅल लुक की तारीफ करते दिख रहे हैं। कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘आप पर ये ड्रेस सूट कर रहा है।’ तो दूसरा लिखता है, ‘आपकी मेहनत दिखती है, लेकिन आप अच्छी ड्रेस बनाया कीजिए।’





Related Articles

Back to top button