मनोरंजन

सरकार पर बरसीं रिचा चड्ढा, बोलीं – न ऑक्‍सिजन, न बेड, न अर्थी के लिए लकड़ी, ऐसे कैसे सुपरपावर?

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। तमाम बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। इस बीच ऐक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने अपने एक ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधा है। रिचा ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप कुछ भी कह सकते हैं जैसे हमारे पास 20 स्मार्ट शहर हैं, हम सुपरपावर बन जाएंगे, हमारे पास 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था और नौकरियां होंगी! आप जो भी कहना चाहते हैं, कह सकते हैं क्योंकि यह सच नहीं है। सच यह है कि हमारे पास ऑक्सिजन सिलिंडर्स, दवाइयां, बेड्स, वैक्सीन और श्मशान में जलाने के लिए लकड़ियां नहीं हैं।

READ ALSO – बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान हुई कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

आप को बता दे की लोगों के आए अलग-अलग रिऐक्शन्स अब रिचा के इस ट्वीट पर लोगों के तरह-तरह के रिऐक्शन्स आ रहे हैं। बता दें, कई राज्यों से ऑक्सिजन, बेड्स, वैक्सीन जैसी जरूरी चीजों की कमी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,95,041 नए केस सामने आए हैं। दूसरी लहर का प्रकोप काफी ज्यादा खतरनाक है। इस बीच देशभर में वैक्सीनेशन भी जोरों से चल रहा है।

Related Articles

Back to top button