मनोरंजन

हाल ही में रिलीज हुआ इमरान हाशमी का नई सॉन्ग Lut Gaye, देखें वीडियो

इमरान हाशमी का स्टार गाना लुट गए आज रिलीज हो गया है। आपको बता दें कि काफी दिनों से ये अभिनेता अपने इस गाने का प्रमोशन कर रहे थे और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। इस म्यूजिक वीडियो में इमरान हाशमी अपने प्यार के लिए किसी भी हद से गुजरते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में ये कहानी दिखाई गई है कि बहुत कुछ कर गुजरने के बावजूद भी ये एक्टर अपने प्यार को बचाने में नाकामयाब रहते हैं। मेकर्स इस गाने को #LoveYouToDeath के साथ प्रमोट कर रहे हैं।

read also – अभिनेता रवि किशन ने किया शुभी शर्मा की बहन की शादी में जमकर डांस, वीडियो हुई वायरल

इस गाने में इमरान हाशमी के अपोजिट युक्ति थरेजा हैं। जिसमे दोनों की केमेस्ट्री काफी जम रही है। इस गाने को राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसे टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है। बता दें कि इमरान की आवाज बने हैं जुबिन नौटियाल और इसके बोल तनिश्क बागची ने लिखे हैं। बता दें कि कुछ समय पहले इस गाने के बारे में इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर लिखा- किसी के चले जाने पर भी प्यार बना रहता है। उस कहानी को उजागर करते हुए, ये गाना ‘लुट गए’ के माध्यम से लव-टू-डेथ का वादा करती है।

Related Articles

Back to top button