रश्मि देसाई का नए गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स से फैन हुवे घायल, रिलीस हुवा नया गाना अब क्या जान लेगी मेरी
रश्मि देसाई का एक गाना ‘अब क्या जान लेगी मेरी’ गुरुवार को रिलीज हो गया है। इस गाने में रश्मि देसाई ने जबरदस्त डांस किया है, जिसने भी गाने में रश्मि का डांस देखा वो उनकी अदाओ का दीवाना हो गया है। इस गाने में रश्मि के साथ शहीर शेख, सना सईद और पलाश भी नजर आ रहे हैं।
छोटे पर्दे पर शो करने वाली रश्मि देसाई ने फैंस का दिल जीतने के बाद रिएलिटी शो में धमाका कर चुकी है। इस गाने में रश्मि देसाई ने टीवी के मशहूर एक्टर शहीर शेख के साथ डांस करती हुई नजर आ रही है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सना सईद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ जुगलबंदी करती दिख रही हैं। रश्मि देसाई इस गाने में जबरदस्त डांस कर रही हैं, इतना ही नहीं बाकी कास्ट का अंदाज भी काफी शानदार है।
रश्मि ने इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो की झलक
‘अब क्या जान लेगी मेरी’ गाना रिलीज होने के बाद रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस वीडियो की झलक शेयर की है। वीडियो देखने के बाद उनके फैंस काफी तारीफ का रहे है। वहीं रश्मि और शाहीर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी अच्छी लग रही है।