राखी स्पेशल: दशकों से पर्दे पर भाई-बहन के पावन रिश्ते को बताता बॉलीवुड की ये फिल्में…

22 अगस्त को रक्षाबंधन है। भाई- बहन के इस पावन रिश्ते को कई बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाया जा चुका है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में जहां भाई- बहन के रिश्ते को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया।
सरबजीत: साल 2016 में फिल्म सरबजीत रिलीज हुई थी। फिल्म में ऐश्वर्या और रणदीप अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्म में दलबीर नाम की महिला की कहानी दिखाई गई थी, जिसका भाई सरबजीत गलती से भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच जाता है, जिसे आतंकवादी घोषित कर दिया जाता है। इसके बाद दलबीर भाई को वापस देश लाने की कोशिश में जुट जाती है।
फिजा: साल 2000 में करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म फिजा रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक- करिश्मा, भाई बहन बने थे। फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक भाई बहकावे में आकर गलत रास्ते पर चला जाता है, लेकिन बहन अपने भाई को वापस लाती है, हालांकि वो उसकी जिंदगी नहीं बचा पाती।
हम साथ-साथ हैं: 1999 में मल्टीस्टारर फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ रिलीज हुई थी। फिल्म चार भाई बहनों के रिश्ते की कहानी थी, जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। फिल्म में सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, तबू, मोहनीष बहल और नीलम कोठारी प्रमुख भूमिकाओं में थे।
जोश: साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म जोश में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन भाई बहन के रोल में दिखे थे। फिल्म में शाहरुख ने मैक्स नाम के एक गुंडे का किरदार निभाया था, जिसकी बहन शर्ली दूसरी गैंग के गुंडे के भाई के साथ प्यार करने लगती है।
अग्निपथ: साल 2012 में ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ रिलीज हुई थी। फिल्म में वैसे तो एक बेटे का बदला दिखाया गया था लेकिन वहीं दूसरी एक फिल्म में एक भाई का अपनी बहन के लिए प्यार भी बेहद खूबसूरती से दिखाया गया था।
दिल धड़कने दो: साल 2015 में जोया अख्तर निर्देशित फिल्म दिल धड़कने दो रिलीज हुई थी। फिल्म में एक परिवार की कहानी को दिखाया गया था, जिस में भाई बहन के रिश्ते को नए एंगल से दिखाया गया था। अनिल कपूर, फरहान अख्तर, शेफाली शाह, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, राहुल बोस स्टारर फिल्म दर्शकों को पसंद आई थी।
रेशम की डोरी: आज भी रक्षाबंधन पर सबसे पहले बजने वाला गाना ‘बहना ने भाई की कलाई’ फिल्म रेशम की डोरी का ही है। इस फिल्म में धर्मेंद्र, सायरा बानो, कुमुद चुगानी और रमेश देव प्रमुख किरदारों में थे। फिल्म की कहानी एक अनाथ लड़के की है, जो अपनी बहन की शादी एक अच्छे और इज्जतदार घर में करवाना चाहता है।
हरे रामा हरे कृष्णा: 1971 में रिलीज हुई फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा में देव आनंद, जीनत अमान और प्रेम चोपड़ा अहम किरदारो में थे। फिल्म की कहानी उस भाई पर आधारित थी जो सालों पहले बिछड़ी बहन को ढूंढ़ने के लिए निकलता है। वहीं जब बहन मिलती है तो भाई देखता है कि वो नशे की आदी हो चुकी है।