मनोरंजन

राखी सावंत ने किया बड़ा खुलासा, अपने मां के इलाज के लिए दोस्त ने पैसे देकर किया उनके जिस्म का सौदा…

बिग बॉस 14 में जब से राखी सावंत शो का हिस्सा बनी है तब से आये दिन राखी काफी सुर्खिया बटोर रही है चाहे अपने बिंदास अंदाज़ से हो या बेबाक बयानों से राखी ने शो का मनोरंजन बरक़रार रखा है वहीं अभी हाल ही में बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत ने अपने बारे में कई अहम खुलासे किए है ।

उन्होंने बताया है कि वह मुंबई की एक चाल में रहा करती थीं और वह बहुत ही गरीब थी। उनकी मां की तबीयत अक्सर खराब होती थी। उन्होंने अभिषेक अवस्थी से ब्रेकअप के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा की अभिषेक ने भले ही उन्हें धोखा दिया हो, वह उन्हें माफ भी कर देगी।

READ ALSO – अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप का अंडरगारमेंट्स लुक देखकर चौके लोग, बेहद सेक्सी है अंदाज

जिसके बाद राखी सावंत ने राहुल वैद्य के सामने खुलासा किया कि जब वह छोटी थी तब उनकी मां को पहला हर्ट अटैक आया था। उन्होंने बताया कि मां के इलाज के लिए कैसे उन्होंने पैसे का इंतेजाम किया। राखी ने बताया कि एक दोस्त ने पैसे देने के बदले उनका यौन शोषण किया। उन्होंने कहा कि एक कार में उनका यौन शोषण हुआ। राखी ये सब बोलते हुए रोने लगी।

वही राहुल वैद्य ने इस पर दुख जताया। उन्होंने राखी को दिलासा दिया कि वह उनकी भलाई चाहते हैं। राखी ने रोते हुए कहा कि इस यौन शोषण की घटना को मैंने अपनी मां को नहीं बताया। वहीं राहुल ने कहा कि जब आप पॉपुलर हुईं तो, तो आपको उसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए था। इस पर राखी ने कहा कि उनके पास सबूत नहीं था, तो कैसे उसकी शिकायत करतीं।

READ ALSO – अनन्या पांडेय का आया बोल्ड लुक सामने, बेहद हॉट और ग्लैमरस से भरा अंदाज

इतना ही नहीं राखी सावंत ने खुलासा किया कि उनके पति रितेश एक शादीशुदा शख्स है और उसका एक बच्चा भी है। उन्होंने बताया की रितेश ने उन्हें 5-6 बार तलाक देने की धमकी भी दी है। ये बोलते राखी रो पड़ती हैं। राहुल इस पर दुख जताते हैं और उन्हें दिलासा देते हैं। इसके बाद बिग बॉस दोनों को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और दोनों के बीच हुई बातों को घर में किसी को भी बताने से मना किया।

देखें वीडियो https://www.instagram.com/tv/CK0hdQeKIyD/

Related Articles

Back to top button