मनोरंजन

सोशल मीडिया डिटॉक्स की अनाउंसमेंट पर लोगो ने अंकिता लोखंडे को किया था जमकर ट्रोल, जानिए क्या थी वजह

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. एक्टर को इस दुनिया से गए आज पूरा एक साल हो गया है. टीवी शो पवित्र रिश्ता में सुशांत के साथ काम कर चुकीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने आज के दिन अपने घर पर हवन रखा है. उन्होंने इसका वीडिया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

शेयर की हवन कुंड की वीडियो

अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये क्लिप शेयर की है जिसमें हवन कुंड में जलती आग नजर आ रही है. मालूम हो कि पवित्र रिश्ता के सेट पर ही सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की मुलाकात हुई थी. वक्त के साथ दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर धीरे-धीरे यही दोस्ती प्यार में बदल गई.

खत्म हो गया अंकिता-सुशांत का रिश्ता


सुशांत सिंह राजपूत ने एक रियलिटी टीवी शो पर अंकिता लोखंडे को शादी के लिए प्रपोज भी किया था जिसके जवाब में अंकिता ने एक्टर को हां कहा था. हालांकि जहां सुशांत के करियर ने रफ्तार पकड़ ली थी वहीं अंकिता की गाड़ी अब भी शुरुआती गियर्स में ही थी. लिहाजा दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और दोनों ने एक समय के बाद अपने रास्ते अलग कर लिए.

सोशल मीडिया से लिया था ब्रेक

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी से थोड़ा ही पहले एक्ट्रेस ने अनाउंस किया था कि वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. हालांकि उनका सुशांत की पहली डेथ एनिवर्सरी से पहले ऐसा करना फैंस को रास नहीं आया और उनके इस सोशल मीडिया डिटॉक्स की अनाउंसमेंट पर लोगों ने अंकिता को जमकर ट्रोल किया था.

Related Articles

Back to top button