किसी का भाई किसी की जान समेत ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में… |

OTT Release Films: हर बार की तरह इस बार का वीकेंड भी काफी धमाकेदार होने वाला है। ओटीटी अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ता। ओटीटी पर आपको इस बार भरपूर मसाला देखने को मिलने वाला है। एक्शन थ्रिलर फिल्म से लेकर कॉमेडी और रोमांस हर तरह का तड़का लगने वाला है। आप भी अपने सारे काम छोड़कर इस वीकेंड को फुल एंटरटेनमेंट में एंजॉय करें।
OTT Release Films: दरअसल इस वीकेंड कई धमाकेदार फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान फिल्म भी शामिल है। आइए जानते हैं कि वे फिल्में कौनसी हैं।सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं। इस फिल्म से शहनाज गिल और पलक तिवारी ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।
read more- ओलिंपिक दिवस के अवसर पर ट्रैफिक के बीच किया गया स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
OTT Release Films: हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। रिलीज से पहले ही अपने एक सीन को लेकर विवादों में रही फिल्म टीकू वेड्स शेरू भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर एक-दूसरे के अपोजिट रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया किसिंग सीन देख लोग काफी भड़के थे।



