ओडिशा के वकील ने कंगना रनौत को दी रेप की धमकी, जाने क्या है मामला
अभिनेत्री कंगना रनौत को ओडिशा के एक वकील ने सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दी
अभिनेत्री कंगना रनौत को ओडिशा के एक वकील ने सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दी है। यह धमकी कंगना की उस पोस्ट पर दी गई है, जिसमें उन्होंने नवरात्रि और व्रत का जिक्र किया था। हालांकि, जब मामला गर्माया तो वकील ने माफी भी मांगी और सफाई भी दी कि मेरी आईडी हैक हो गई थी।
ओडिशा के वकील मेहंदी रजा ने कंगना की पोस्ट पर कमेंट किया था कि बीच शहर में आपका रेप होना चाहिए।” इस कमेंट के बाद यूजर्स ने मेहंदी रजा को जमकर खरी-खोटी सुनाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहंदी रजा ओडिशा के झारसुगड़ा डिस्ट्रिक्ट एंंड सेशन कोर्ट में एडवोकेट है। बताया जा रहा है कि रजा के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है।

यूजर्स का रिएक्शन देखते हुए रजा ने पोस्ट में माफीनामा लिखा। रजा ने लिखा- आज मेरी फेसबुक आईडी हैक हो गई थी, जिससे कुछ अपमानजनक कमेंट पोस्ट किए गए।

किसी भी महिला या कम्युनिटी के बारे में यह मेरा नजरिया नहीं है। मैं खुद हैरान हूं और इसके लिए माफी मांगता हूं। मेरा लोगों से आग्रह है कि मेरी माफी मंजूर करें। जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं, वे मुझे माफ कर दें। मैं वाकई इसके लिए माफी चाहता हूं।
Web title – Odisha lawyer threatens Kangana Ranaut for rape know what is the matter