मां बनते ही नुसरत जहां होने लगी ट्रोल, बच्चे के जन्म को लेकर ट्रोलर्स ने पूछा ये सवाल….

देश की सबसे खूबसूरत महिला सांसदों में से एक और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां(Nusrat Jahan) के घर खुशियां कदम रख चुकी हैं। नुसरत जहां मां बन गई हैं। 26 अगस्त को नुसरत ने कोलकाता
के Neotia अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद एक्टर यश दासगुप्ता(Yash Dasgupta) ने नुसरत का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि नुसरत और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
Read also:-बिलासपुर हाई कोर्ट के फैसले पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कसा तंज, कहा….
नुसरत के मां बनने की गुड न्यूज़ मिलते ही एक तरफ उन्हें मिलने वाली बधाईयों का सिलसिला शुरु हो गया। तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर नुसरत से वो सवाल पूछे जाने लगे जिनका सामना दुनिया की कोई भी मां नहीं करना चाहेगी।
बुधवार को अस्पताल में भर्ती हुई नुसरत ने गुरुवार को बेटे को जन्म दिया। हर तरफ से उन्हें बधाईयां मिल रही थीं, तो वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया(Social Media) पर सवालों की झड़ी लगा दी। ट्रोलर्स(Trollers) ने नुसरत से एक बार फिर पूछ डाला कि आखिर इस बच्चे का पिता कौन है?(Who is the father of the baby?)
Read also:- शिबानी दांडेकर अपने जन्मदिन के मौके पर, गुदवाया अपने ख़ास जगह पर बॉयफ्रेंड का नाम देखें ये न्यूज़
दरअसल, गुरुवार को डिलीवरी से कुछ घंटो पहले नुसरत ने अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी। जिसके कैप्शन में उन्होने ‘डर के ऊपर विश्वास लिखा था।’ नुसरत की इस तस्वीर पर यूज़र्स जमकर नेगेटिव कमेंट करने लगे।
किसी ने नुसरत के चेहरे का मज़ाक उड़ाया तो किसी ने उनकी नाक और होठों का।
लेकिन हद तो तब हो गई जब कुछ यूज़र्स नुसरत को उनके बच्चे के पिता का नाम पूछते हुए ट्रोल करने लगे। कुछ ने तो यह तक कह डाला का कि नुसरत ने निखिल जैन से पैसों के लिए शादी की है। एक्टर यश दासगुप्ता को भी ट्रोलर्स ने नहीं बख्शा। यश दासगुप्ता को ही नुसरत के बच्चे का पिता कहा जा रहा है।
दरअसल, पति से अलगाव के बाद से ही नुसरत एक्टर यश दासगुप्ता की काफी नज़दीकी रही हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था। कहा जाता है कि नुसरत यश को डेट कर रही हैं। यहां तक कि 25 अगस्त को नुसरत को हॉस्पिटल भी यश ही लेकर आए थे। इसके अलावा ये खबरें भी आई थीं, कि नुसरत ने डॉक्टर्स से रिक्वेस्ट की है कि डिलिवरी के दौरान यश को उनके पास रहने दिया जाए।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यश दासगुप्ता को ही नुसरत के बच्चे का पिता बताया जाता है।
बता दें, कि साल की शुरुआत में जब नुसरत की प्रेग्नेंसी न्यूज़ वायरल हुई थी, तब उनके पति निखिल जैन ने भी इस पर हैरानी जताई थी। निखिल जैन ने साफ कहा था कि उन्हें नुसरत की प्रेग्नेंसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि नुसरत अक्टूबर के महीने में ही उनका घर छोड़कर चल गई थीं।
हांलाकि बच्चे के जन्म के बाद निखिल जैन ने नुसरत को बधाई दी है। निखिल जैन ने कहा, ”मैं नुसरत और बच्चे के लिए स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। बच्चे के जीवन में वृद्धि और समृद्ध हो। उसके साथ मेरे मतभेद मुझे नवजात शिशु के लिए शुभकामनाएं देने से नहीं रोकेंगे।”
बता दें, कि निखिल जैन और नुसरत जहां ने 19 जून 2019 को टर्की के बोडरम सटीं में शादी की थी। हांलाकि शादी साल भर बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी। निखिल का घर छोड़ने के बाद नुसरत ने अपनी शादी को अमान्य करार दिया था। क्योंकि उनकी शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत भारत में रजिस्टर नहीं हुई है। नुसरत ने इसे सिर्फ एक लिव-इन रिलेशन नाम दिया था। वहीं, निखिल के मुताबिक नुसरत ने खुद अपनी शादी को रजिस्टर करवाने से टाला था।