छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही निया शर्मा, नए किरदार में आएगी नजर, रिलीज हुआ प्रोमो…

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री नियम शर्मा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है निया शर्मा ने जमाई राजा, नागिन सीजन 4 जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी है। छोटे पर्दे पर हर बार निया शर्मा का एक अलग ही अवतार देखने को मिलता है।
इस बार निया शर्मा ‘सुहागन चुड़ैल’ बनकर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। ‘सुहागन चुड़ैल’ का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है जिसे देखकर ऐसा मालूम पड़ रहा है कि यह शो काफी डरावना होने वाला है। ‘सुहागन चुड़ैल’ का प्रोमो वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुहागन चुड़ैल का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है। यह टीवी शो कलर्स चैनल पर दिखाई देगा। प्रोमो में देखा जा सकता है कि निया शर्मा बेहद शैतान अवतार में नजर आएंगी। निया शर्मा ने रेड आउटफिट पहना हुआ है चुड़ैल के पैर काफी डरावने दिख रहे हैं। निया उर्फ सुहागन चुड़ैल अपने पहले प्रोमो में एक चेतावनी लेकर आती है। जिसने सभी से अपने प्यार का ख्याल रखने के लिए कहा है क्योंकि वह उनका प्यार चुराने आई है।’
https://www.instagram.com/reel/C6eWx26tv0-/?igsh=Y3FxMGw0d3drZWl1




