पेरिस की सड़कों पर ग्लैमर का तड़का लगाती दिखीं नेहा कक्कड़, देखे फोटो

करोड़ों फैन्स के दिलों पर अपनी आवाज से जादू चलाने वाली बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों पेरिस में हैं और लगातार अपनी इस ट्रिप की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोज कर रहीं हैं। एक बार फिर नेहा ने पेरिस की सड़कों पर घूमते हुए अपनी कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ साझा की हैं, जिन्हें फैन्स काफी प्यार दे रहे हैं।
इन तस्वीरों में नेहा कक्कड़ रेड कलर की स्टाइलिश आउटफिटऔर ब्लैक क्रॉप टॉप में बेहद ग्लैमरस लग रहीं हैं। फोटोज़ में नेहा कक्कड़ अलग-अलग अंदाज में पोज़ देती नजर आ रहीं हैं, जिन पर फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों में नेहा का स्मोकी मेकअप और उनके ओपन हेयर उनके लुक को ओर बढ़ा रहे हैं।
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ सिंगिंग की दुनिया का आज एक जाना-माना नाम है और इसका अंदाजा इस बता से लगाया जा सकता है कि आज लगभग हर बॉलीवुड मूवी में उनका एक गाना जरूर होता है। सोशल मीडिया पर भी नेहा कक्कड़ की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, जो उनकी तस्वीरों को काफी प्यार देते हैं। इस दौरान नेहा ने लूज़ ब्लैक बेल्ट के साथ एक स्मॉल ब्लैक बैग भी कैरी किया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने इन्हें कैप्शन भी दिया – ऑन द स्ट्रीट ऑफ पेरिस।