मनोरंजन

नागिन’ फेमस एक्ट्रेस अदा खान BOLD सीन्स नहीं करने की बताई ये बड़ी वजह

एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस अदा खान को उनके ग्लैमरस अंदाज के लिए जाना जाता है. वक्त के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर बढ़ते डिजिटल कंटेंट की मांग को देखते हुए अदा भी इस ओर रुख करना चाहती हैं. मगर वो बोल्ड सीन्स से दूर रहना चाहती हैं. इसके पीछे एक्ट्रेस ने अपनी कुछ पर्सनल वजह बताईं.

READ ALSO – हरियाणवी क्वीन के LOOK पर फिदा हुए फैंस, ग्रीन साड़ी में कहर ढा रहीं सपना चौधरी फोटो हुआ वायरल

टीवी एक्ट्रेस अदा ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो ऐसे कंटेंट में काम करना चाहती हैं बता दें कि जिसे वो अपने परिवार के साथ आराम से बैठकर देख सकें. वो नहीं चाहती कि वो कोई ऐसा काम करें जिसके चलते उनके अपनी फैमिली के सामने असहज होना पड़े. इस दौरान उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लागू होने वाले नियमों का भी समर्थन किया.

READ ALSO –एक्ट्रेस कंगना रनौत की ये कैजुअल लुक देख, फैंस हुए घायल फोटो हुआ वायरल

अदा खान ने इंटरव्यू में कहा, अब ओटीटी पर भी सेंसरबोर्ड के नियम लागू होंगे, जो कि अच्छी बात है. क्योंकि कई सीरीज में ऐसा बहुत कुछ दिखाया जाता है जिसकी कोई जरूरत नहीं होती. हालांकि कुछ शोज में ऐसे बोल्ड सीन्स की डिमांड होती है, लेकिन ऐसी सीरीज में काम करने में मैं सहज नहीं हूं. मैं चाहती हूं कि मेरे पापा के साथ बैठकर मैं वेब सीरीज व शो देख सकूं. ऐसे में इंटीमेट सीन्स करने पर मैं ऐसा नहीं कर सकूंगी”.

READ ALSO –प्रेग्‍नेंसी के बाद कुछ इस अंदाज में आईं नजर…नए हेअरकट में खूबसूरत लग रही करीना कपूर

आजकल कंटेंट के नाम पर दर्शकों के सामने कई ऐसे कंटेंट परोसे जा रहे थे जिनमें बेहद इंटीमेट सीन्स थे. मेकर्स को लगता है कि इन्हीं के जरिए सीरीज हिट हो सकती है या चल सकती है. इस बारे में अदा का कहना है कि “पंचायत और गुल्लक जैसे शोज मैंने खुद अपने परिवार के साथ देखे हैं. वो काफी अच्छे थे. इसके अलावा भी ओटीटी पर कई ऐसी सीरीज हैं जिनमें इंटीमेट सीन्स नहीं है इसके बावजूद वो काफी हिट हुई हैं”.

Related Articles

Back to top button