बिहार

बिग ब्रेकिंग – ट्रेन के एसी कोच में लगी आग, मची अफरा तफरी, यात्रियों को आनन फानन में दूसरी बोगी में किया शिफ्ट


बिहार के समस्तीपुर जिले में आनंद विहार से जयनगर जाने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस (Anand Vihar-Jaynagar Garib Rath Express) में आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. समस्तीपुर के DRM आलोक अग्रवाल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं. यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट किया गया है.



बता दें कि कि ट्रेन संख्या 12436 दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से शाम 5 बजकर 20 मिनट पर खुलती है और अगले दिन दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर जयनगर पहुंचती है. यह ट्रेन अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, मुगलसराय, पटना, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा होते हुए जयनगर जाती है. ट्रेन मंगलवार और शनिवार को आनंद विहार से चलती है. वहीं, जयनगर से यह ट्रेन सोमवार और शुक्रवार को चलती है.



Related Articles

Back to top button