मनोरंजन

मोनालिसा का सेक्सी अंदाज फिर हुवा वायरल, फैंस के दिलों पर चली छुरियां

हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपनी सेक्सी (SEXY) अदाओं से अपने फैंस को इम्प्रेस करना बखूबी जानती हैं। उनकी ग्लैरमस अदाएं सभी को खूब पसंद आती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। मोनालिसा (Monalisa) को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. तो वहीं मोनालिसा भी अपने फैंस को बेहद पसंद करती हैं और उनके लिए आए दिन नए नए वीडियो शेयर करते रहती हैं। मोनालिसा ने एक बार फिर बेहद ही हॉट अंदाज में वीडियो शेयर किया है. जिसे उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) इंस्टाग्राम पर जो नया वीडियो शेयर किया उसमें बिपाशा बसु (Bipasha basu) के गाने जादू है नशा पर परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं. फैन के सामने खड़े होकर पोज देती मोनालिसा का डांस बेहद ही कमाल का है।

Image Credit Instagram

यहां क्लिक कर देखें वीडियो – https://www.instagram.com/reel/CLoyNDVFXIr/?utm_source=ig_embed

गौरतलब है कि मोनालिसा (Monalisa) ने अपने फिटनेस पर जमकर मेहनत की और अपना काफी वेट लूज किया. जिसके चलते मोनालिसा अब पहले के मुकाबले और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देने लगी हैं. वो इन दिनों कलर्स के शो नमक इस्क का में नजर आ रही हैं. जिसमें वो इरावती का किरदार अदा कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button