मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर अपनी दो फोटो शेयर कर, पूछा- आपका मंडे मूड कैसा है ?

शाहिद कपूर की बीवी मीरा राजपूत का फिल्मों से भले ही नाता नहीं है लेकिन बॉलीवुड की फेमस स्टार वाइफ में गिनी जाती हैं. मीरा अपने स्टाइल और फैशन के लिए भी फेमस हैं. मीरा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. मीरा ने मंडे की सुबह दो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. बता दे कि मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर किया है.
READ ALSO – MS Dhoni की एक्स गर्लफ्रेंड राय लक्ष्मी सुर्खियों में आई, शेयर की अपनी ग्लैमरस तस्वीर

इन फोटोज में मीरा मेकअप चेयर पर बैठी मेकअप और हेयर करवाती नजर आ रही हैं. ब्लैक कलर की स्पैगिटी टॉप और ब्लू डेनिम जींस पहने दिख रही हैं. बालों को खुला रखे हुए हैं. अपने इस लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं. मीरा की एक फोटो तो स्माइल करती हुई है और दूसरी थोड़ी फ्रॉउन वाली लग रही है. इन दोनों फोटो को शेयर कर मीरा ने कैप्शन में लिखा ‘आपको मंडे मूड कैसा है ?’. इस पर किसी फैन ने लिखा ‘पहला’ तो किसी ने लिखा बिल्कुल ‘आप जैसा’. फैंस हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर लगातार मीरा की फोटो को लाइक कर रहे हैं.
READ ALSO – ‘कमांडो’ फेम एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा शूटिंग के सेट पर हुईं घायल
इससे पहले मीरा राजपूत ने नवरात्र फास्टिंग को लेकर अपनी प्लानिंग के बारे में एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मीरा ने बताया है कि कैसे व्रत से डिटॉक्स किया जा सकता है. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने ग्लैमरस अवतार के लिए फेमस हैं. मिली जानकारी के अनुसार मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की सन 2015 में शादी हुई थी. इस कपल के दो प्यारे बच्चे बेटी मीशा और बेटा जैन हैं. मीरा अक्सर अपनी स्टनिंग फोटोज शेयर कर फैंस को अपना मुरीद बनाती नजर आती है. शाहिद और मीरा की बॉन्डिंग लोगों को बेहद पसंद आती है मीरा हर तरह के ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं.