मनोरंजन

बॉलीवुड के कई स्टार्स सोशल मीडिया पर व्हाट्सऐप चैट दिखाने में परहेज नहीं रखते हैं. हाल ही के दिनों में जाह्नवी कपूर और दीपिका पादुकोण का व्हाट्सऐप

बॉलीवुड के कई स्टार्स सोशल मीडिया पर व्हाट्सऐप चैट दिखाने में परहेज नहीं रखते हैं. हाल ही के दिनों में जाह्नवी कपूर और दीपिका पादुकोण का व्हाट्सऐप चैट सामने आ चुका है. लेकिन कई और स्टार्स व्हाट्सऐप चैट को लेकर खुलकर बात कर चुके हैं. इस लिस्ट में करीना कपूर, अभिषेक बच्चन सहित कई नाम शामिल हैं. जाह्नवी कपूर की सौतेली बहन अंशुला ने एक बार अपने परिवार के व्हाट्सऐप ग्रुप का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, इस चैट में सभी अपने अपने बारे में बता रहे थे कि वे क्या कर रहे हैं. जाह्नवी के पापा बोनी कपूर इस ग्रुप के एक्टिव मेंबर थे. वहीं, इस ग्रुप में अर्जुन कपूर भी शामिल थे.

दीपिका ने अपने परिवार के व्हाट्सऐप ग्रुप का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें उनके पति रणवीर सिंह, माता-पिता उज्जवला और प्रकाश पादुकोण सहित कई मेंबर्स शामिल थे. चैट से यह भी पता चला था कि दीपिका के कॉन्टैक्ट डिटेल्स पर रणवीर का नाम क्या सेव था. करण जौहर, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा खान, अमृता अरोड़ा सभी गट्स नाम के एक व्हाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा हैं. इस ग्रुप में सभी गॉसिप करती हैं. करीना कपूर ने इस बात का खुलासा किया था.


बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने ‘कॉफ़ी विद करण’ शो पर बताया था की घर के मेंबर्स का एक व्हाट्सऐप ग्रुप है, जहां वे अक्सर बातें करते हैं. प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा ने बताया था कि उनके परिवार का एक व्हाट्सऐप ग्रुप है, जिसमें 14 सदस्य शामिल हैं. इस ग्रुप को ‘द चोपड़ा’ नाम दिया गया है. उन्होंने कहा था कि हम जहां भी हों, वहां की तस्वीरें शेयर करना अनिवार्य है.

Related Articles

Back to top button