Sonam Kapoor के बेबी शावर में दाढ़ी-मूछों के साथ ड्रेस पहनकर पहुंचा शख्स, लोगों ने खूब किए गंदे कमेंट्स

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द ही मां बनने वाली हैं. वो आए दिन बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का बेबी शावर हुआ और इस दौरान एक्ट्रेस की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस तस्वीरों में एक्ट्रेस का रंग-रूप बिल्कुल अलग सा ही नजर आ रहा है.
सोनम कपूर का बेबी शाव
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. हाल ही में सोनम अपने पति आनंद आहूजा संग बेबीमून वेकेशन मनाकर वापस घर लौटी हैं और यहां से लौटने के बाद सोनम कपूर के बेबी शॉवर का प्रोग्राम रखा गया है. इस पार्टी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. साथ ही जल्द ही मां बनने वाली सोनम कपूर के चेहरे में भी काफी फर्क दिखा है.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के बेबी शावर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सोनम के लंदन वाले घर में बेबी शॉवर पार्टी रखी गई. इस दौरान सोनम कपूर की बहन रिया वहां मौजूद थीं और बेबी शॉवर की कई तस्वीरों (Sonam Kapoor Baby Shower) को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
इस बेबी शावर में म्यूजिशियन लियो कल्याण भी पहुंचे, जिनके लुक को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं. सोनम के साथ खड़े लियो को लोग उनके लुक के लिए खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. लियो कल्याण ने अपनी परफॉर्मेंस से सेरेमनी में आए मेहमानों को जमकर मनोरंजन किया था..
Musician Leo Kalyan shares a picture with #SonamKapoor from her baby shower. …
Musician Leo Kalyan shares a picture with #SonamKapoor from her baby shower. 👶





