मनोरंजन

रेप के आरोप के बाद भी मदालसा शर्मा करेंगी महाअक्षय चक्रबर्ती से शादी

Anupamaa फेम टीवी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. ‘काव्या’ के रोल में मदालसा शर्मा नजर आती हैं, जो कि एक विलेन का किरदार है. शो में मदालसा ने एक हाई सोसायटी की लड़की का रोल अदा किया है. असल जिंदगी में भी मदालसा शर्मा ऐसे ही घराने से आती हैं. दरअसल मदालसा मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं. मदालसा की शादी मिथुन के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती से हुई है. इन दोनों की शादी काफी लैविश थी और शादी में खूब खर्चा किया गया था. शादी की कई तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं. साल 2018 में ‘अनुपमा’ एक्टर मदालसा शर्मा की शादी बॉलीवुड एक्टर मिथुन च्रकवर्ती के बेटे महाअक्षय के साथ हुई थी.

READ ALSO – टाइगर श्रॉफ का ये ‘स्टंट देखकर हो जाएंगे हैरान, देखिए एक्टर का ये धांसू वीडियो

इस कपल की शादी में परिवार वालों ने पानी की तरह पैसा बहाया था. शादी के वेन्यू पर हर चीज इतनी खूबसूरत थी कि ये बिल्कुल सपनों की शादी लग रही थी. मदालसा शर्मा और महाअक्षय चक्रवर्ती की डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी. दोनों की शादी में आए मेहमानों का पूरा खर्चा कपल के घरवालों ने उठाया था. मदालसा शर्मा की मुलाकात महाअक्षय से तब हुई थी जब वो उनकी मां शीला डेविड के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे. ये मुलाकात छोटी ही थी, लेकिन दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और बाद में दोनों दिल दे बैठे. महाअक्षय ने हिम्मत करते हुए पहली दफा अपने प्यार का इजहार किया था. महाअक्षय का अंदाज मदालसा पसंद आया और वे उन्हें न नहीं कह पाई थीं. पहली डेट पर महाअक्षय चक्रवर्ती मदालसा को चाइनीज रेस्टोरेंट मेनलैंड चाइना ले गए थे.

READ ALSO – निक्की तंबोली का ये बोल्ड अंदाज देख उड़ जाएंगे होश, नजरें हटाना हो जाएगा मुश्किल

मदालसा को चाइनीज खाना बहुत पसंद है और महाअक्षय उनकी हर पसंद और नापसंद का पूरा ख्याल रखते हैं. बता दें, एनबीटी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार शादी से कुछ दिनों पहले ही एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने महाअक्षय पर रेप, धोखा और जबरदस्ती अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया था. शिकायत में उनकी मां योगिता बाली का नाम भी सामने आया था. शादी 7 जुलाई 2018 को होनी थी, लेकिन ऐन मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शादी रुकवा दी थी.

READ ALSO – रशमी देसाई ने करवाया हॉट और सेक्सी फोटोशूट, देखे फोटो

इसके बावजूद भी मदालसा ने महाअक्षय से शादी करने का फैसला किया और ठीक उसी दिन उनसे रजिस्टर्ड मैरिज की. दोनों ने कुछ दिन रुककर तमिलनाडु के ऊटी में पारंपरिक तौर पर शादी की थी. शादी में दोनों के परिवार के लोग और कुछ करीबी देस्त ही पहुंचे थे. इंडस्ट्री में इस शादी की खूब चर्चा रही थी. साथ ही शादी की फोटोज भी खूब वायरल हुई थीं.

Related Articles

Back to top button