बिग बॉस के घर में शुरू हुआ (Love) प्यार का दौर, सोशल मीडिया में वायरल हुवा वीडियो

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में झगड़े के बीच अब प्यार का दौर शुरू हुआ है। टीवी अभिनेत्री जैस्मीन भसीन ने अली गोनी से अपने प्यार (Love) का इजहार किया है। अली गोनी वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild card Entry) के जरिए घर में आए और जैस्मीन भसीन को सपोर्ट कर रहे हैं।
बिग बॉस के घर से एक नया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जैस्मीन, अली गोनी से अपने प्यार का इजहार कर रही है। वह अली से कह रही हैं कि अपने रिलेशनशिप (Relationship) के लिए उनके पैरेंट्स (Parents) को मनाए।
वीडियो में देख सकते है कि घर में तेज म्यूजिक (Music) बज रहा है। बिग बॉस भी सभी घर वालों को हैप्पी न्यू ईयर विश (Happy New Year Wish) करते हैं। उसी दौरान जैस्मीन अली से कहती हैं, ‘मेरे घरवालों को मना लेना (Love you so much) लव यू सो मच’ इसके बाद अली गोनी, सिर हिलाते हैं और जैस्मीन के माथे पर किस (kiss) करते हैं।




