मनोरंजन

ख़ुशी कपूर ने लगाया हॉटनेस का तड़का, शेयर की ऐसी फोटो की लोग रह गए दंग

ख़ुशी कपूर बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले ही सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हाल ही में अपनी बहन जान्हवी कपूर के साथ वेकेशन मना रही ख़ुशी ने बेहद हॉट फोटो शेयर की है. जो काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

Image Credit Instagram

एक रिपोर्ट के मुताबिक जोया अख्तर (Zoya Akhtar) Netflix के लिए ‘The Archies’ का निर्देशन करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक जोया अख्तर इसका देसी वर्जन बनाने जा रही हैं. Netflix ने भी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ज़रिये ये पुष्टी की. फिल्म को 1960 के लुक या अंदाज़ में बनाया जाएगा. जोया इससे पहले Zindagi Na Milegi Dobara, Dil Dhadakne Do, Gully Boy जैसी फिल्में निर्देशित कर चुकी हैं. Netflix के लिए भी जोया ने लस्ट स्टोरीज और घोस्ट स्टोरीज जैसी सीरीज पर भी काम किया था।

जोया ने अपने पोस्ट पर लिखा है की ‘मैं द आर्चीज को दर्शकों के बीच लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं, यह मेरे बचपन और किशोरावस्था का बड़ा हिस्सा रहा है, लोग इसके किरदारों से काफी प्यार करते है , मुझे भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा , इस वजह से मैं घबराई हुई भी हूँ , आशा करती हूँ की मैं लोगों को उन्ही पुरानी यादों को लेजा पायुं और आज की जनरेशन को मनोरंजन भी दे सकू।

Image Credit Instagram

बॉलीवुड के कई सितारे जैसे ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, महीप कपूर, नव्या नवेली नंदा और कई लोगों ने बधाई भी दी. अगर आप Reports की माने तो इस फिल्म में जोया अख्तर शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) , अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ग्रैंडसन अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और श्रीदेवी (Shridevi) की बेटी ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) को एक साथ Launch कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना- Betty, ख़ुशी Veronica का किरदार निभाने वाली हैं. देखना ये है की ये स्टार किड्स (Starkids) दर्शकों को कितना पसद आते हैं।

Related Articles

Back to top button