मनोरंजन

कपिल शर्मा शो होने जा रहा बंद तो फैंस को ट्वीट कर दी कपिल ने ये बड़ी खुशखबरी, जानें

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का सबसे चर्चित शो ‘ द कपिल शर्मा शो ‘ (The Kapil Sharma Show) कुछ दिनों में बंद होने जा रहा है। इसे लेकर उनके प्रशंसकों में काफी निराशा है। ट्विटर पर शो ऑफ एयर होने को लेकर अपने फैंस के सवाल पर कपिल शर्मा ने ट्वीट किया है वह अब जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के एक फैंस ने ट्वीटर पर शो शो ऑफ एयर करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वह कुछ समय अपनी पत्नी को समय देना चाहते है, क्योकि वह दुबारा पिता बनने जा रहे है। कपिल शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दूसरी बार पिता बनने की जानकारी शेयर करते हुए प्रशंसकों के लिए खास सन्देश भी शेयर किया है।

गौरतलब है कि सबकों कॉमेडी का सुपर तड़का देने वाला ‘द कपिल शर्मा’ अगले माह के दूसरे हफ्ते से कुछ दिनों के लिए ऑफ एयर होने जा रहा है। इस खबर के सामने आने से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि कपिल शर्मा दुबारा पिता बनने वाले है। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा 12 दिसम्बर 2018 को गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बधे थे। 10 दिसंबर 2019 को कपिल शर्मा की पहली बेटी अनायरा का जन्म हुआ था।

Related Articles

Back to top button