विज़ाग गैस लीक पर कनिका ने जताई संवेदना तो फैन कहा ओ दीदी घर पर ही रहना
विशाखापट्नम में केमिकल प्लांट में गैस लीक की दुर्घटना 11 लोगों की मौत हो गई है तो एक हजार लोग इससे बीमार पड़ चुके हैं। बता दें कि इस केमिकल दुर्घटना के चलते 200 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर बॉलीवुड की हस्तियां भी सोशल मीडिया पर जमकर अपना रिएक्शन दे रही हैं।
हाल ही में ठीक हुईं सिंगर कनिका कपूर का भी इस घटना में रिएक्शन आया है। जिसके बाद उनके कमेंट पर लोग तरह तरह के ट्वीट कर रहे हैं। कनिका कपूर ने विजाग गैस त्रासदी को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, ‘विशाखापत्तनम और विजाग गैस रिसाव के शिकार लोगों के लिए दुआएं..
सिंगर कनिका कपूर ने इस घटना को लेकर अपनी संवदेना जताई जिसके बाद एक फैन ने उनके इस ट्वीट पर कमेंट किया। फैन ने लिखा, ‘ओ दीदी, आप घर में ही क्वारंटीन रहना. अभी बर्थडे पार्टी और फैमिली पार्टी मनाने के लिए बाहर मत जाना…दी मजाक कर रहा हूं. आपको दोबारा देखकर बेहद खुशी हुई. घर पर रहें, सुरक्षित रहें. गॉड ब्लेस यू



