मनोरंजन

वीडियो – कंगना रनौत जयललिता की भूमिका में खूब जम रही, टीजर हुआ जारी

कंगना रनौत की चर्चा में चल रही फिल्म थलाइवी का फर्स्ट टीजर रिलीज हो गया है. ये फिल्म पूर्व अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है और फिल्म में कंगना जयललिता का रोल निभा रही हैं।

कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का लुक जारी करते हुए लिखा, ‘हम उस महान हस्ती को जानते हैं लेकिन उसकी कहानी कहना अभी बाकी है.’ इसके अलावा उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा था कि आप सभी को अगले साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीजर जरुर देखना चाहिए।

1.33 सेकंड के इस वीडियो में 60 के दशक का डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस तरह के स्टेप्स सबसे पहले मशहूर पॉप स्टार एल्विस प्रेस्ले ने मशहूर किए थे और देश में शम्मी कपूर ने इस तरह के डांस को फेमस बनाया था जिसके बाद उस दौर की कई फिल्मों में इस तरह के स्टेप्स को दोहराया जाता था। कंगना इसके बाद मुख्यमंत्री जयललिता के तौर पर दिखाई देती हैं. हालांकि उनके इस लुक को लेकर लोग उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button