मनोरंजन

Lockdown में जाह्नवी कपूर मिस कर रही थी यह तो ऐश्वर्या के इस गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

जाह्नवी कपूर खुद जितनी खूबसूरत हैं उतना ही खूबसूरत वो डांस करती हैं। फिर चाहें वो बैली डांस हो, फ्री स्टाइल हो या क्लासिकल। एक्ट्रेस इन दिनों लॉकडाउन की वजह से घर में क्वारंटाइन हैं और अपनी डांस क्लासेज को काफी मिस कर ही हैं, खासतौर पर क्लासिकल डांस क्लास। जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी कोरियोग्राफर के साथ क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में जाह्नवी कपूर फुल ग्रेस और अदाओं के साथ क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पिंक कलर का कॉटन का अनारकली सूट पहना हुआ है, जिसमें वो सिंपल और बहुत प्यारी लग रही हैं। जाह्नवी वीडियो में ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘उमराव जान’ के फेमस सॉन्ग ‘सलाम’ पर डांस कर रही हैं।

https://www.instagram.com/p/B-4oZX4AWgE/?utm_source=ig_embed

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपनी क्लासरूम को बहुत मिस कर रही हूं। लेकिन कहीं भी और किसी भी जगह को क्लासरूम बनाया जा सकता है, है ना?’। इससे पहले भी जाह्नवी कपूर के डांस वीडियो वायरल हो चुके हैं। किसी वीडियो में वो बैली डांस करती नजर आ रही हैं तो किसी में क्लासिकल।

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज ‘घोस्ट स्टोरीज’ में नजर आई थीं और अब एक के बाद एक कई फिल्मों दिखने वाली हैं। जाह्नवी जल्द ही गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म इसी महीने 24 तारीख को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से ज़ाहिर है फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ जाएगा। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘रुही-अफ़्जा’ और ‘दोस्ताना-2’ में नजर आने वाली हैं।

Related Articles

Back to top button