मनोरंजन

जाह्नवी कपूर ने बिखेरा बैकलेस टॉप में हुस्न का जलवा तो लट्टू हो गए दीवाने, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi kapoor) सोशल मीडिया पर खूब एक्टीव रहती हैं। जाह्नवी अपनी ग्लैमरस तस्वीर शेयर करती रहती है। इस बार जाह्नवी कपूर (Janhvi kapoor) पिंक कलर की पैंट और ग्रे कलर के बैकलेस टॉप में हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। तो आइए आपको दिखाते हैं जाह्नवी कपूर का ये दिलकश अंदाज। जाह्नवी कपूर का यह लुक अपनी अपकमिंग फिल्म‘रुही’ (Roohi) के दूसरे प्रमोशन के लिए तैयार है।

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने नियॉन पिंक फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ शिमरी बैकलेस टॉप पहना है। जाह्नवी इसमें कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस ने काफी सिंपल हेयर डू किया है। उन्होंने मिड पार्टिंग के साथ लो पोनी बनाई है। इसके साथ ही जाह्नवी कपूर का मेकअप काफी सटल है। जाह्नवी ने आई मेकअप पर खास ध्यान दिया है। उन्होंने विंक आई लाइनर के साथ पैंट्स से मैचिंक शैडो लगाए हैं।

Image credit Instagram

आपको बता दें फिल्म रूही में साफ़ नज़र आ रहा है कि स्त्री के तरह लीड एक्टर राज कुमार रॉव को फिल्म की अभनेत्री जाह्नवी कपूर से प्यार हो जाता है, जो कि इस फिल्म में भूत का किरदार निभा रही है। जाह्नवी कपूर (Janhvi kapoor) के भूतिया किरदार को लोग काफी पसदं कर रहे है। अगर बात करे इस फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर की तो राज कुमार रॉव के साथ वरुण शर्मा भी दिखाई देंगे, जिन्हे कॉमेडी के लिए काफी पसंद किया जाता है। इस फिल्म को देख दर्शक लोट-पोट होने वाले है यह फिल्म बड़े पर्दे पर 11 मार्च को रिलीज़ होगी।

Image credit Instagram

फिल्म Roohi को मशहूर निर्माता दिनेश विजन ( Producer Dinesh Vision ) बना रहे हैं जबकि इसका निर्देशन हार्दिक मेहता (Directed Hardik Mehta ) कर रहे हैं। गौरतलब है कि राजकुमार राव और दिनेश विजन इस फिल्म को लेकर दूसरी बार साथ नज़र आने वाले हैं। इसके पहले दोनों ने हॉरर- कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ में काम किया था। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर थी जिसकी जगह रूही में जाह्नवी कपूर नज़र आने वाली है।

Related Articles

Back to top button