उत्तर प्रदेश

ज्ञानवापी में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक की याचिका पर सुनवाई आज… |


Gyanvapi Mosque Case: वाराणसी । ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का सर्वे जारी है। आज सर्वे का पांचवां दिन है। इस बीच, इलाहाबाद हाई कोर्ट में उस याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई है।

read more- गरियाबंद – भ्रष्टाचार में लिप्त DEO निलंबित, महीनों से अनुपस्थित शिक्षक पर मेहरबान, मंत्री जी की नाराजगी में नप गए चौहान, देखें आदेश

Gyanvapi Mosque Case: इससे पहले हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने सोमवार को कहा था कि अगले दिन ASI सर्वेक्षण सुबह 8 बजे शुरू होगा। उनके मुताबिक, सोमवार को गुंबद का सर्वेक्षण शुरू हो गया, जिसे पूरा किया जाएगा। वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा, “तहखाने का भी सर्वे किया जा रहा है।

read more- CG Job Alert : आंगनबाड़ी में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई…

Gyanvapi Mosque Case: मलबा हटाए बिना फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी संभव नहीं है।” इस बीच, ज्ञानवापी परिसर में भारी सुरक्षा तैनात है। सावन सोमवार होने के कारण भीड़ अधिक है। इस बीच, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट सुबह 11 बजे सुनवाई करेगा।

read more- CG NEWS: मलेरिया के 12 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप….

Gyanvapi Mosque Case: इस जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस की कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में निचली अदालत का फैसला आने तक परिसर को सील किए जाने और परिसर में मिले हिंदू प्रतीक चिन्हों को संरक्षित किए जाने की मांग है।

Gyanvapi Mosque Case: चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच सुनवाई करेगी।



Related Articles

Back to top button