मनोरंजन

सीरीयल “गुम है किसी के प्यार में” विराट की बाहों में आई पाखी, सई का टूटा दिल

नई दिल्ली: फेमस टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में अब हर दिन विराट और सई की लव स्टोरी में नए-नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. बीते दिनों से जहां दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है वहीं अब दोनों के बीच एक बार फिर पाखी आने वाली है. कुछ ऐसा होने वाला है कि सई अपनी आंखों के सामने देवर-भाभी यानी विराट और पाखी (Devar Bhabhi) के बीच करीबियों को देखेगी.

लव स्टोरी में आएगा दुखद ट्विट
नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode) की कहानी में अब तक आपने देखा, निनाद और अश्विनी की शादी की सालगिरह का जश्न मनाकर बहुत खुश हो जाते हैं. परिवार एक बार फिर एक हो रहा है. सई और विराट भी एक दूसरे के करीब आ चुके हैं. लेकिन अब ऐसा झटका लगेगा कि ये लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही चूर चूर हो जाएगी.

साथ में घूमने जाएंगे सई, विराट और पाखी
आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि निनाद और अश्विनी की एनिवर्सरी में बड़े धमाके के बाद अब घर में एक बार फिर भवानी का राज शुरू हो गया है. भवानी परिवार को एक बनाए रखने के लिए कुछ कड़े फैसले लेती है. इसके आगे हम देखने वाले हैं कि सई विराट और पाखी एक साथ बाहर घूमने जाएंगे. जहां सई कहेगी कि उसे पाखी पर यकीन नहीं लेकिन विराट पर पूरा भरोसा है. ये बात सुनकर पाखी को झटका लगेगा.

पाखी को बाहों में लेगा विराट
इसके बाद हम देखेगें कि विराट, सई को उसके कॉलेज छोड़ेगा. इसके आगे पाखी भी अपने काम से गाड़ी से उतर जाती है. लेकिन इसके तुरंत बाद एक बाइक वाला पाखी को टक्कर मार देगा. पाखी दर्द से विराट का नाम चिल्लाती है. जिसे सुनकर विराट वापस आता है, वह आकर पाखी को अपनी गोद में उठा लेता है. लेकिन दुर्भाग्य से इसी बीच सई वहां पहुंच जाती है. वह देवर और भाभी का ऐसा रोमांस देखकर दंग रह जाती है.

Related Articles

Back to top button