मनोरंजन

अश्लील फिल्मों को लेकर चर्चा में आयीं, एक्ट्रेस गहना वशिष्ट ने की सोशल मीडिया में बिना ‘कपड़े’ फ़ोटो शेयर, कैप्शन में लिखा..

दिल्ली। बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए हैं. जुलाई में उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच ने पोर्न बनाने और उसे बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वे अभी भी पुलिस की हिरासत में हैं. इस मामले में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का भी नाम आया था.सोशल मीडिया पर उनके फोटोशूट्स और वीडियोज काफी वायरल रहते हैं. हाल ही में गहना वशिष्ठ ने खुद का एक न्यूड फोटोशूट कराया है, जिसके साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है.

Image Credit Instagram

फैन्स को एक्ट्रेस ने कहा है कि न तो इस फोटोशूट के दौरान उन्होंने कुछ पिया और न ही उनका यौन शोषण हुआ. यहां तक कि इस फोटोशूट की पेमेंट भी उन्हें टाइम पर मिल गई है. गहना लिखती हैं कि हयात रीजेंसी में इस शूटिंग के दौरान हम करीब 20 लोग थे. मेरा कोई यौन शोषण नहीं हुआ. न ही मैंने ड्रिंक की हुई थी. “मैंने सेट पर किसी भी तरह का जूस नहीं लिया. मैं अपने पूरे होश में थी. मैं ऑटो में सेट पर पहुंची. वापस भी मैं एक ऑटो में आई, जोकि सेफ था. मुझे मेरी पेमेंट भी मिल गई.इन सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि मैं 18 साल से ज्यादा की हूं और एक साधारण आर्टिस्ट हूं. इसलिए आप सभी से गुजारिश करती हूं कि डेढ़ साल बाद मेरे किसी भी प्रोड्यूसर पर धारा 370, 376 और 354 न लगाएं.”

Image Credit Instagram

इसके साथ ही गहना ने कई सारे हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाए हैं. आखिर में एक नोट में लिखा कि अगर किसी भी व्यक्ति को मेरी पोस्ट अश्लील या सही नहीं लगती है तो वह मुझे ब्लॉक कर सकता है. “यह मेरी वॉल है और मुझे पूरा हक है मैं इस पर कुछ भी पोस्ट कर सकती हूं जो मैं चाहूं. शुक्रिया.” बता दें कि गहना अपने इंस्टाग्राम पर हमेशा से ही बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रही हैं. पोर्नोग्राफी केस में नाम आने के बाद से एक्ट्रेस गहना वश‍िष्ठ कई बार सफाई पेश कर चुकी हैं. उन्होंने राज कुंद्रा का पक्ष लेते हुए कहा है कि वह इरॉट‍िक कॉन्टेंट बनाते हैं न कि पोर्न कॉन्टेंट. इस मामले को लेकर गहना से पूछताछ भी हो चुकी है. हाल ही में उन्होंने अपने फटे कपड़ों को दिखाते हुए इसे पुलिस की करतूत बताई थी. अब लगता है गहना पुलिस-कोर्ट-कचहरी से परेशान हो चुकी हैं. उन्होंने एक डिप्रेस‍िंग नोट साझा कर अपनी परेशानी साझा की थी. गहना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी परेशानी बताई. उन्होंने लिखा- मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है, समझ नहीं आता कि मैं जी ही क्यों रही हूं. लानत है मेरी जिंदगी पर, मर जाना चाह‍िए मुझे तो.

Related Articles

Back to top button