फिल्म Wonder women 1984 देखने पहुंचे ऋतिक रोशन, ट्वीट किया तो फिल्म की एक्ट्रेस का ये आया जवाब
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय बाद सिनेमाघर बंद थे जिसके बाद धीरे-धीरे सिनेमाघरों में रौनक लौटने लगी है। अब बड़ी फिल्में थिएटर्स में रिलीज होंगी। इसकी शुरुआत ‘वंडर वुमन 1984’ (Wonder Woman 1984) से हो गई है। एक्ट्रेस गैल गैडोट (Gal Gadot) की सुपरहीरो फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ देश में रिलीज हो गई है। डीसी कॉमिक्स की यह फिल्म भारत में बाकी देशों से एक दिन पहले रिलीज की गई है।
फिल्म को देखने के लिए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी सिनेमाघर गए। ऋतिक रोशन अपने परिवार के साथ फिल्म देखने पहुंचे। उन्हें फिल्म पसंद भी आई। ऋतिक के साथ उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) और उनके दोनों बच्चे मौजूद थे। इसकी जानकारी खुद ऋतिक ने दी। ऋतिक ने ट्विटर पर तीन तस्वीरें शेयर कीं। साथ में लिखा, ‘अभी वंडर वुमन देखी। शानदार अनुभव रहा। आईमैक्स अनुभव के साथ मेरे बचपन की क्रश (वंडर वुमेन) और मेरे पहले प्यार (फिल्मों) का आनंद लिया। इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। धन्यवाद गैल गडोट एक पर्फेक्ट वंडर वुमैन बनने के लिए। साथ ही फिल्म की पूरी को बधाई।’
गौरतलब है कि ऋतिक के इस ट्वीट पर खुद ‘वंडर वुमेन’ ने रिप्लाई किया। गैल गैडोट ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘बहुत खुशी हुई कि आपको फिल्म अच्छी लगी। आपको और आपके परिवार को एक अच्छे हॉलीडे की शुभकामनाएं।’
आपको बता दें कि फिल्म बाकी देशों में 25 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं भारत में इसे एक दिन पहले 24 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया। फिल्म में गैल गैडोट के अलावा क्रिस पाइन, पेड्रो पास्कल और क्रिस्टन विग जैसे स्टार्स भी हैं। फिल्म को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया गया है।