पवित्र पुनिया ने Video में ट्रोल्स पर उतारा गुस्सा, बोलीं- हम तुम्हारी गालियां सुनने के लिए हैं…

पवित्र पुनिया इन दिनों एजाज खान संग अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों की तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता हैं. हालांकि, इस बार दोनों को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है. अब इसी संबंध में वित्र पुनिया ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट करने वालों को करारा जवाब देती दिख रही हैं. पवित्र पुनिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है. पवित्र पुनिया को इस वीडियो में कहते देखा जा सकता है: “मतलब हमारी लाइफ में या किसी की लाइफ में क्या चल रहा है,
READ ALSO – Chinki Minki की धमाकेदार डांस, इंटरनेट पर मचा रहा धमाल देखें Video
क्या नहीं चल रहा है, कौन किस तकलीफ से गुजर रहा है. लोगों को क्या परेशानी हो सकती है. कुछ फर्क ही नहीं पड़ता यार. आओ, सीधा गालियां देना शुरू कर दो. मतलब सच में? हम ट्विटर पर तुम्हारी गालियां सुनने के लिए बैठे हुए हैं, ऐसा है क्या?’ पवित्र पुनिया ने इस तरह भद्दे कमेंट करने वालों की क्लास लगाई है पवित्र पुनिया के इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.
READ ALSO – सपना चौधरी का देसी लुक वायरल, डांस VIDEO देख झूम उठे फैंस
आप को बता दें कि पवित्र पुनिया बिग बॉस 14 में ज्यादा समय तक नहीं रह पाईं, लेकिन उन्होंने कम समय में ही अपने खेल से सबको प्रभावित किया. पवित्र पुनिया को बिग बॉस 14 के घर में रहने के दौरान ही एजाज खान से प्यार हो गया था. दोनों की शादी की अटकलें भी इन दिनों जोरों पर हैं. बता दें कि पवित्र पुनिया ने ‘लव यू जिंदगी’, ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘नागिन 3’ जैसे टीवी शो में अपने एक्टिंग का जौहर दिखाया है.

देखे यह वीडियो – https://www.instagram.com/p/CNpDisDBQoP/




