हॉलीवुड स्टार की बेटी ने कराया न्यूड फोटोशूट तो सोशल मीडिया में मची सनसनी, देखें तस्वीर

मॉडल आयरलैंड बाल्डविन (Ireland Baldwin) भी अपने स्टार पिता एलेक बाल्डविन (Alex Baldwin) की तरह काफी फेमस हैं. दोनों के बीच का रिश्ता हमेशा से मीडिया में रहा है. पिता और बेटी की ये जोड़ी आपसी विवाद के चलते कई बार चर्चा में रही . हैं. ऐसे में अब आयरलैंड बाल्डविन एक बार फिर इंटरनेट पर छायी हुई हैं।

Read Also – नोरा फ़तेहि ने ऐसा किया हॉट डांस की सोशल मीडिया में मची धूम, देखें वीडियो
इस बार वजह है उनका न्यूड फोटो शूट. जिसकी तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें आयरलैंड सल्टरी पोज देती दिखाई दे रही हैं. आयरलैंड की सोशल मीडिया पर गजब की फैन फॉलोविंग हैं. उन्हें 7 लाख के करीब लोग फॉलो करते हैं. ऐसे में आयरलैंड की तस्वीरों पर भी फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं।

ऐसा पहली बार नहीं है जब आयरलैंड बाल्डविन ने अपनी न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इससे पहले वो एक न्यूड फोटो शेयर की थी. जिस पर उनके पिता ने भी कमेंट किया था. आपको बता दे की आयरलैंड बाल्डविन हॉलीवुड स्टार एलेक बाल्डविन की पहली पत्नी की इकलौती बेटी हैं. जबकि उनके बाकी के बच्चों में सबसे बड़ी है।



