मनोरंजन

HBD Salman Khan – एक्टिंग से पहले क्या करते थे सलमान, क्या है उनका असली नाम, उनके जन्मदिन पर जाने कुछ उनके राज |


फिल्म इंडस्ट्री के उम्दा कलाकारों में से एक बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान फैंस के पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं। जब भी सलमान की फिल्मों या उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कोई बात होती है, तो उनके चाहने वाले काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। सलमान लंबे समय से इंडस्ट्री के साथ-साथ लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। HBD Salman Khan

27 दिसम्बर, 1965 को जन्मे सलमान खान कल अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। पिता का फिल्मी बैकग्राउंड होने के बाद भी उन्होंने कभी उनके नाम का इस्तेमाल नहीं किया और खुद के दम पर संघर्ष करके अपनी एक अलग पहचान बनाई। चलिए एक्टर के जन्मदिन पर उनसे जुड़े कुछ अनसुने और दिलचस्प किस्से जानते हैं।HBD Salman Khan

सलमान खान का पूरा नाम
वैसे तो पूरी दुनिया अभिनेता सलमान खान को इसी नाम से जानती है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि उनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। बता दें कि एक्टर का यह नाम उनके पिता सलीम खान और दादा अब्दुल रशीद खान के नाम से मिलकर बना हुआ है।HBD Salman Khan

एक्टर बनने से पहले ये काम करते थे सलमान
बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि सलमान खान ने अभिनेता बनने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया था। उन्होंने जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘फलक’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।HBD Salman Khan

इस फिल्म ने बदली सलमान की किस्मत
सलमान खान ने बतौर अभिनेता पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ की थी, लेकिन उन्हें पहचान उनकी दूसरी मूवी ‘मैंने प्यार किया’ से मिली थी। यह मूवी एक्टर के करियर के साथ-साथ हिंदी सिनेमा की सफल मूवी में से एक है।

शाह रुख की जगह भाईजान होते ‘बाजीगर
शाह रुख की फिल्म ‘बाजीगर’ तो सभी को याद होगी। यह फिल्म किंग खान के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, लेकिन बता दें कि शाह रुख से पहले अब्बास मस्तान ने इसे सलमान को ऑफर किया था। वहीं, भाईजान ने नेगेटिव रोल की वजह से इसके लिए मना कर दिया था। इसका जिक्र खुद सलमान ने कपिल शर्मा शो में किया था।HBD Salman Khan

टर्कोइस कलर के ब्रेसलेट का सच
दबंग खान अपने हाथ में एक टर्कोइस कलर का ब्रेसलेट पहनते हैं। यह ब्रेसलेट उन्हें किसी ज्योतिषी ने गिफ्ट नहीं दिया गया था, बल्कि असल में यह सलमान को उनके पिता सलीम खान ने तोहफे में दिया था। तब से अभी तक वह इसे अपना लकी चार्म मानते हैं।HBD Salman Khan

सलमान के डुप्लीकेट ने किए थे ‘साजन जी घर आए’ के सीन
फराह खान ने एक डांस रियलिटी शो में इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के गाने ‘साजन जी घर आए’ के आधे से ज्यादा सीन सलमान के डुप्लीकेट ने शूट किए थे, क्योंकि दबंग खान सेट पर सिर्फ 2-3 घंटे के लिए ही आते थे।HBD Salman Khan



Related Articles

Back to top button