मनोरंजन
आम्रपाली दुबे और निरहुआ के गाने हमरा चोलिया में गईल बा समाई ने उड़ाया सोशल मीडिया में गर्दा, बेहद हॉट है गाना
भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ के गाने आए दिनों वायरल होते रहते हैं। भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी खूब पसंद की जाती है। वहीं इन दिनों दोनों का गाना ‘हमरा चोलिया में गईल बा समाई’ तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज आ गए हैं। फैंस बार-बार दोनों का डांस वीडियो देख रहे हैं।