अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर ‘गणपत’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 23 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म (Watch Video) |

Ganapath Trailer: अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म गणपत का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की कहानी 2070 में लेकर जाती है. पर टाइगर श्रॉफ वही पुराने अंदाज में ही दिखाई दिए हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि उनका एक्शन तगड़ा है, पर देखा जाए तो यह सब एक्शन हम पहले ही उनकी हीरोपंती जैसी फिल्मों में देख चुके हैं. Dhak Dhak Trailer: रत्ना पाठक शाह, दिया मिर्जा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी स्टारर फिल्म ‘धक धक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म (Watch Video)
गणपत से उम्मीदे थी कि बॉलीवुड में कुछ नया देखने को मिलेगा, तो वह थोड़ा मुश्किल लग रहा है. फिलहाल ट्रेलर तो यही बयां कर रहा है. जिस तरह से वीएफएक्स इस्तेमाल किया गया है, उससे अच्छा वीएफएक्स तो आदिपुरुष का था. अगर फिल्म की कहानी अच्छी हुई तो यह लोगों को अट्रैक्ट कर सकती है. साथ ही अमिताभ बच्चन दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं. कृति सेनन भी टाइगर की ही रेस में दौड़ती नजर आई हैं. ट्रेलर में कुछ नया या अलग देखने नहीं मिला है.
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम, इंटरनेट और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.