मनोरंजन

FIR – तांडव के अभिनेताओं और निर्माताओं को नहीं मिली SC से राहत

15 जनवरी को एमेजॉन प्राइम पर वेबसीरीज ‘तांडव’ (Tandav) के रिलीज होने पर काफी ज्यादा विवाद हुआ था। इस सीरीज पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगा है। जिसकी वजह से तांडव के अभिनेताओं और निमार्ताओं के खिलाफ देश के 6 राज्यों में FIR दर्ज की गयी है।

READ ALSO – निया शर्मा और रवि दुवे का नई वीडियो हुआ वायरल, जमाई राजा 2.0 टीजर देख फैंस होए पागल

‘तांडव’ के निर्माता, लेखक और अभिनेता के खिलाफ देश भर में दर्ज FIR को आपस में जोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने तांडव के अभिनेताओं और निर्माताओं को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है। इस मामले में सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी।

READ ALSO – नुसरत भरुचा और हनी सिंह का गाना सैयां जी हुवा रिलीज़, देखते ही देखते हुवा वायरल

सुनवाई में ‘तांडव’ के निर्माताओं की ओर से वरिष्ठ ‘वकील फली नरीमन’ के द्वारा अदालत में बताया गया है कि सीरीज में से कुछ आपत्तिजनक लेख को हटा दिया था और इस संबंध में माफी भी मांगी गई थी। जिस लेख से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी उसे हटा दिया गया है।

READ ALSO – मोनालिसा ने जलेबी बेबी गाने पर किया हॉट और सेक्सी डांस, आपने देखा क्या

वेब सीरीज तांडव के निर्माताओं और अभिनेता जीशान अयूब की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (SC) ने सुनवाई करते हुए कहा है कि वेब सीरीज के खिलाफ देश भर में दर्ज एफआईआर (FIR) निरस्त करने की मांग की गई है। SC ने निर्माताओं अग्रिम जमानत और एफआईआर को रद्द करने से इनकार करते हुए कहा कि इस राहत के लिए याचिकाकर्ताओं को उच्च न्यायालय जाना होगा। इस मामले पर अब वहीं फैसला होगा।

Related Articles

Back to top button