मनोरंजन

गौहर खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR, कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी की शूटिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में अपने पिता को खोया है, जिसके बाद वो लगातार सुर्खियों में छाईं हुईं हैं। गौहर के चर्चा में आने का कारण उनको कोविड पॉजिटिव होना है। कोरोना संक्रमित होने बावजूद वो नियमों का उल्लंघन करते हुए बाहर घूम रहे हैं। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद गाइलाइन्स का पालन नहीं करने का आरोप लगा है।

read also..मलाइका अरोड़ा ने शेयर की बेहद बोल्ड तस्वीर, आखें हो जाएगी आपकी फ्रीज, कातिलाना है अंदाज

बीएमसी ने एफआईआर में लिखाया है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट गौहर खान पॉजिटिव थीं. लेकिन उन्होंने कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए फिल्म की शूटिंग करने गई. जब बीएमसी ऑफिशियल जब उनके घर गए थी तो वहां पर नहीं मिली। बीएमसी ने ट्वीट करके लिखा, ‘ गाइडलाइन्स के नियम सभी लोगों पर समान रूप से लागू होगे, ऐसे में हम आग्रह करते हैं कि सभी वायरल से हराने में हमारा साथ दें. ‘ हालांकि बीमएसी ने बिना गौहर का नाम लिए ट्वीट किया है।

read also..बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने किया 1 लाख नौकरियों का ऐलान, ऐसे बदलेंगे 10 करोड़ लोगों की जिंगदी, जानिए क्या है प्लान

बताते चलें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली, आशीष विधार्थी, ऐश्वर्या शर्मा सहित कई सेलेब्स कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं. सभी ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। गौहर खान ने हाल ही में अपने पिता को खोया है. उनके पिता जफर खान लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. पिता के मौत के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में इमोशनल पोस्ट शेयर किया था।

Related Articles

Back to top button